OICL AO Recruitment 2024: नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा ही शानदार मौका है। ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी में इंजीनियरिंग या लॉ से स्नातक पास अभ्यर्थियों के लिए 100 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी बिना देरी किए तुरंत अप्लाई करें। ओआईसीएल की इस वैकेंसी में बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Read more: Godan Express Fire: गोदान एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी आग, यात्रियों में मची भगदड़…
ओआईसीएल की इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईसीएल के इस भर्ती अभियान में कुल 100 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। अभ्यर्थी यहां आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व अन्य शर्तें पढ़ सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शर्तों आदि की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।
अकाउंटैंट्स -20 पद
एक्चुआरियल -5 पद
इंजीनियरिंग – 15 पद
मेडिकल ऑफिसर – 20 पद
लीगल – 20 पद
ओआईसीएल भर्ती में जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हों वे आयु सीमा, आवेदन योग्यता आदि की विस्तृत जानकारी के लिए यहां दिया जा रहा पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।
ओआईसीएल एओ भर्ती की चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है। प्रारंभिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों वाला पेपर होगा जिसके लिए 100 अंक निर्धारित हैं। वहीं मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होगी जिसमें 30 अंक के व्याख्यात्मक प्रश्न होंगे। जिन अभ्यर्थियों का चयन फेज-II की परीक्षा में होगा उन्हें कंपनी द्वारा आयोजित किए जाने वाले साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। अभ्यर्थियों का फाइनल चयन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर बनने वाली मेरिट लिस्ट से होगा।
OICL AO Recruitment 2024: ओआईसीएल की इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 1000 रुपए और जीएसटी जमा कराना होगा। एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपए और जीएसटी देना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कराया जा सकता है।
Job Fair: युवाओं के लिए खुशखबरी.. 45 जगहों पर कल…
10 hours ago