रायगढ़: Kasturba Gandhi Residential School Vacancy जिले के 02 कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जमरगा विकासखंड धरमजयगढ़ एवं झगरपुर विकासखंड लैलूंगा को हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन किया गया है। केजीबीव्ही में प्राचार्य 01 पद एवं व्याख्याता 5 (हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन के 1-1) पद स्वीकृत हैं। स्वीकृत पदों की पूर्ति प्रतिनियुक्ति से किया जाना है।
Read More: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, यहां होने जा रही है बंपर भर्तियां, देखें डिटेल
Kasturba Gandhi Residential School Vacancy रायगढ़ जिले के शासकीय संस्थाओं में प्राचार्य एवं व्याख्याता पद पर कार्यरत महिला शिक्षिकाओं से निर्धारित प्रपत्र में प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदन/सहमति प्रमाण पत्र कार्यालय में 30 नवम्बर 2021 तक आमंत्रित किया गया है।
आवेदिका रजिस्टर्ड डाक से या कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र सीधे जमा कर सकते हैं। विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र प्रारूप कार्यालयीन नोटिस बोर्ड, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी/ स्त्रोत समन्वयक कार्यालय एवं दोनों केजीबीव्ही में देखा जा सकता है। साक्षात्कार की सूचना पृथक से जारी की जाएगी। इस संंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यालय रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।
Follow us on your favorite platform: