Assistant Professor Vacancy 2024 : सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट www.opsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि 12 मार्च को ओडिशा शिक्षा सेवा शाखा के ग्रुप ए में विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों (चरण 1) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 16 अप्रैल है।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।
यह भर्ती अभियान ओडिशा शिक्षा सेवा (कॉलेज शाखा) के समूह – ए में विभिन्न विषयों में 385 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों (स्टेज- I) को भरने के लिए चलाया जा रहा है।
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर, ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें।
इसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
अब रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
फिर अपने सभी जरूरी डिटेल अपलोड करें
अंत में भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें