ITBP Constable Recruitment 2024 Notification: 10वीं पास के लिए कांस्टेबल की नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तारीख 1 अक्टूबर तय की गई है। इसके तहत कुल 819 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इसमें इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर सकेंगे।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती?
ITBP द्वारा निकाले कांस्टेबल के कुल 819 पदों पर नियुक्तियां होगी। बता दें कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 458 पद, ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 162 पद और अनुसूचित जनजाति यानि एसटी के 70 पदों पर भर्तियां होंगी। वहीं, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 81 पद रिज्वर्ड हैं। इसी तरह अनुसूचित जाति यानि एससी उम्मीदवारों के लिए 48 पद हैं। इसमें पुरुष के लिए 697 पद और
महिला के लिए 122 पद तय किए गए हैं।
आवेदक की योग्यता
ITBP कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या मैट्रिक पास होना चाहिए। इसके अलावा वो राष्ट्रीय कौशल विकास निगम या राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से फूड प्रोडक्शन या किचन में NSQF लेवल 1 कोर्स की पढ़ाई भी की हो।
उम्मीदवारों की आयु सीमा
ITBP कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18-25 साल के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
आवेदकों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। हालांकि, महिला उम्मीदवारों, पूर्व सैनिकों और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।
कितनी होगी सैलेरी?
ITBP कांस्टेबल के पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स में लेवल-3 के तहत सैलेरी मिलेगी, जिसके तहत चयनित अभ्यर्थियों को 21,700-69,100 रुपये (7वें सीपीसी के अनुसार) का भुगतान किया जाएगा।
कैसे होगा चयन?
ITBP कांस्टेबल के पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), लिखित परीक्षा, मूल दस्तावेजों का सत्यापन और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME) या समीक्षा चिकित्सा परीक्षा (RME) आदि होगा।
कैसे करें आवेदन?
Follow us on your favorite platform: