UPPSC के जरिए 66 पदों पर भर्ती, आवेदन से जुड़ी जानकारी.. देखिए | Recruitment for 66 posts through UPPSC, information related to application

UPPSC के जरिए 66 पदों पर भर्ती, आवेदन से जुड़ी जानकारी.. देखिए

UPPSC के जरिए 66 पदों पर भर्ती, आवेदन से जुड़ी जानकारी.. देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 06:42 AM IST, Published Date : December 7, 2019/11:35 am IST

लखनऊ, यूपी। लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 66 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें इंजीनियर, पर्सनेल ऑफिसर, प्रिंसिपल (ग्रेड-2)/ वाइस प्रिंसिपल/ असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट आर्किटेक्टचर प्लानर समेत अन्य कई पद भरे जाएंगे। इन पदों को सीधी भर्ती के आधार पर भरा जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर 2019 है। हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश के मूल निवासी उम्मीदवारों को मिलेगा। पद से जुड़ी ज्यादा जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 दिसंबर 2019, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 16 दिसंबर 2019

पढ़ें- उम्मीदवार 7 दिसम्बर तक प्रस्तुत कर सकते हैं दावा-आपत्ति

इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/ मेकेनिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल/ मेकेनिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
– सेक्शन ए और बी के तहत उपरोक्त विषय में एसोसिएट मेंबरशिप एग्जामिनेशन पास हो।
– इसके साथ उम्मीदवारों को संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव हो।
वेतनमान : 15,600 से 41,000 रुपये। ग्रेड पे-5400 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष।
प्रोबेशन अवधि : दो वर्ष।

पढ़ें- सरकार कराएगी पीएससी की कोचिंग, पात्र अभ्यर्थी 12 दिसंबर तक कर सकते …

पर्सनेल ऑफिसर, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव हो।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे-5400 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष।
प्रोबेशन अवधि : दो वर्ष।

पढ़ें- सरकारी नौकरी, 212 पदों में भर्ती, स्नातक के लिए सुनहरा मौका, लाखों …

व्यवसायिक शिक्षा एंड कौशल विकास विभाग
प्रिंसिपल (ग्रेड-2)/ वाइस प्रिंसिपल/ असिस्टेंट डायरेक्टर, पद : 29
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ टेलीकम्युनिकेशन/ ऑटोमोबाइल/प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त हो।
– इसके साथ शिक्षण कार्य अथवा पद से संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे-5400 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष।
प्रोबेशन अवधि : दो वर्ष।

पढ़ें- IDBI बैंक में निकली इन पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन.. देखिए डिटेल

टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट
असिस्टेंट आर्किटेक्टचर प्लानर, पद : 06 (अनारक्षित : 01)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग/आर्किटेक्चर विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
– इसके साथ टाउन एंड कंट्री/रिजनल प्लानिंग में पीजी डिप्लोमा डिग्री प्राप्त हो या संबंधित संस्थान में एसोसिएट मेंबर हो।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे-5400 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष।
प्रोबेशन अवधि : दो वर्ष।

पढ़ें- कोर्ट में स्टेनोग्राफर की भर्ती, 5 दिसंबर आवेदन की अंतिम तिथि.. देख…

यूपी हॉर्टिकल्चर एंड फूड प्रोसेसिंग
रिसर्च ऑफिसर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ मैथमेंटिक्स/ मैथमेटिक्स स्टेटिस्टिक्स/ कॉमर्स/ इकोनॉमिक्स/ स्टेटिस्टिक्स विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। या
– संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।
वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष।

पढ़ें- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदों …

एग्रीकल्चरल मार्केटिंग एंड….
असिस्टेंट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग ऑफिसर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से पद से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे-5400 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष।

पढ़ें- 7th Pay Commission, सहायक प्रोफेसरों की भर्ती, 67,700 से 2,08,700 र…

एनिमल हस्बैंडरी डिपार्टमेंट
वेटरिनरी मेडिकल ऑफिसर, पद : 27 (अनारक्षित : 07)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से वेटरिनरी साइंस एंड एनिमल हस्बैंडरी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
– इसके साथ उत्तर प्रदेश वेटरिनरी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे-5400 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष।
– आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2019 के आधार पर किया जाएगा।
– हर प्रकार के आरक्षण का लाभ उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

पढ़ें- CG PSC RECRUITMENT-2019: इस तारीख से भरे जाएंगे ऑन लाइन आवेदन

आवेदन शुल्क
– उत्तर प्रदेश के सामान्य वर्ग, ओबीसी और अन्य राज्य के सभी उम्मीदवारों के लिए 105 रुपये।
– उत्तर प्रदेश के एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 65 रुपये चुकाने होंगे।
– दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों के लिए 25 रुपये।
– शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

देश के टॉप 10 थानों में एमपी के 2 शामिल

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/hKYXU4Ii5iQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>