Punjab And Haryana High Court Recruitment 2024 Notification PDF: हाईकोर्ट ने नौकरी करने का सपना देख रहे लोगों के पास गोल्डन चॉन्स है। दरअसल, चंडीगढ़ स्थित पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हाल ही में जजमेंट राइटर के 33 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तारीख 1 अक्टूबर है। इसमें इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट highcourtchd.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
इस वैकेंसी के जरिए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में जजमेंट राइटर के कुल 33 पदों को भरा जाएगा। इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 27 पद हैं। वहीं, एससी, एसटी और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 3, भूतपूर्व सैनिकों के लिए 2 और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 1 पद रिजर्व हैं।
उम्मीदवार की योग्यता
जजमेंट राइटर पद के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री या समकक्ष योग्यता होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर ऑपरेट (वर्ड प्रोसेसिंग और स्प्रेडशीट) करने में कुशल होना भी जरूरी है।
उम्मीदवार की आयु
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 अक्टूबर 2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
कैसे होगा चयन
जजमेंट राइटर के पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को इंग्लिश शॉर्टहैंड में 120 लेटर पर मिनट की स्पीड से डिक्टेशन लिखना होगा। शॉर्टहैंड डिक्टेशन 10 मिनट का होगा। अगर इसमें उम्मीदवार 5% से ज्यादा गलतियां करता है तो वह असफल माना जाएगा। स्प्रेडशीट टेस्ट क्वालिफाइंग नेचर का है, जो 10 मिनट का होगा। इसे क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 40% नंबर लाना जरूरी होगा।
आवेदन शुल्क
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जजमेंट राइटर की भर्ती के लिए अलग-अलग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के एससी/एसटी और बीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये है, जबकि अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है।
कैसे करें आवेदन