Recruitment for 12th pass in Indian Coast Guard : बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। भारतीय कोस्ट गार्ड ने असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवार 9 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इस भर्ती के माध्यम से भारतीय तटरक्षक में जनरल ड्यूटी और कॉमर्शियल पायलट के कुल 50 रिक्त पदों को भरा जाएगा। जबकि टेक्निकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल के लिए 20 और लॉ ऑफिसर का एक पद है। बता दें कि जनरल ड्यूटी और टेक्निकल में वैकेंसी सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों के लिए है।
— उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से कम से कम 60 % अंकों के साथ इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री पास होनी चाहिए।
— 12वीं कक्षा में मैथ्स और फिजिक्स विषयों के साथ कम से कम 60 % अंकों से पास होना जरूरी है।
— कॉमर्शियल पायलट के लिए डीजीसीए की ओर से जारी/मान्य वर्तमान/वैलिड कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस होना अनिवार्य है।
— लॉ ऑफिसर के लिए कम से कम 60 % अंकों के साथ एलएलबी किया होना चाहिए।
Recruitment for 12th pass in Indian Coast Guard : अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कैटेगरी के उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों से 250 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा।
— उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं।
— इसके बाद ज्वॉइन आईसीजी एज ऑफिसर्स (सीजीसीएटी)’ पर जाएं और असिस्टेंट कमांडेंट 01/2024 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
— पर्सनल डिटेल्स का उपयोग करते हुए रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन पत्र भरें।
— डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
— फॉर्म डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रखें।
Bank Job 2024: इस बैंक में 1000 हजार पदों पर…
14 hours ago