RBI Recruitment 2024 : सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, आरबीआई ने मेडिकल कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर 15 नवंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि, इस नौकरी के लिए उम्मीदवार का चयन 3 साल की अवधि के लिए किया जाएगा, जिसे अनुबंध पूरा होने के बाद नवीनीकृत नहीं किया जाएगा।
इस जॉब के लिए आपके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। जनरल मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। डिग्री के साथ दो सालों का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।
आरबीआई भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन तीन साल के लिए किया जाएगा।
चयनित उम्मीदवारों को प्रति घंटे 1000 रुपये का वेतन मिलेगा और देय कुल मासिक वेतन में से, 1000 रुपये प्रति माह की राशि को वाहन व्यय के रूप में माना जाएगा। इसके साथ ही उम्मीदवार को 1000 रुपये प्रति माह मोबाइल शुल्क भी दिया जाएगा।
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं।
होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें। RBI Assistant Recruitment 2023 पर क्लिक करें।
अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें।फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे सब्मिट करें।इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।