नई दिल्ली: Railway New Vacancy 2024 अगर आप भी रेलवे में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीरियर के पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है और अंतिम तिथि 29 अगस्त 2024 है।
Railway New Vacancy 2024 इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 7951 पदों को भरना है। 7951 पदों में से 7934 पद जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक और धातुकर्म सहायक पदों के लिए हैं और 17 पद रासायनिक पर्यवेक्षक, अनुसंधान, धातुकर्म पर्यवेक्षक और अनुसंधान के लिए हैं।
Read More: आज इन राशि के लोगों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, मान-सम्मान के साथ धन दौलत में होगी वृद्धि
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री/ डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम उम्र 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में निमयामनुसार छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार होगी।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों 500 रुपये का आवेदव शुल्क देना होगा। इसके साथ ही प्रथम चरण सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) में उपस्थित होने पर, उन्हें बैंक शुल्क काटकर 400 रुपये वापस कर दिए जाएंगे।हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा जो कि प्रथम चरण सीबीटी में उपस्थित होने पर लागू बैंक शुल्कों में कटौती करके वापस कर दिया जाएगा।