PNB Apprentice Recruitment 2024: क्या आप भी पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए ये एक बड़े काम की खबर है। दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक ने हाल ही में पूरे देश में अप्रेंटिश के कुल 2700 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जून से शुरू हो गई है जो 14 जुलाई 2024 तक चलेगी। इसमें इच्छुक उम्मीदवार पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारीक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
उम्मीदवार की योग्यता
बैंक प्रशासनिक संचालन सुविधा को ध्यान में रखते हुए, प्रशिक्षण के लिए राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के भीतर किसी भी सर्कल को आवंटित करने का अधिकार रखता है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु सीमा
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 20 साल और अधिकतम 28 साल तय ती गई है।
आवेदन शुल्क
PwBD – 400/-+GST @18% = 472 रुपये
Female/ SC/ ST – 600/-+GST @18% = 708 रुपये
GEN/OBC – 800/-+GST@18% = 944 रुपये
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्थानीय भाषा की परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जिन कैंडिडेट्स का आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाता है, उन्हें 28 जुलाई को होने वाली ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को जनरल/वित्तीय जागरूकता, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एंड रीजनिंग एप्टिट्यूड और कंप्यूटर के सवाल आएंगे। हर सेक्शन में 25 नंबर के 25 सवाल होंगे।
कितनी होगी सैलरी
इन पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारों को एक साल के कॉन्ट्रेक्ट पर रखा जाएगा। कैंडिडेट्स को स्टाइपेंड इस तरह मिलेगा..
रूरल/ सेमी अर्बन – 10,000 रुपये
अर्बन – 12,000 रुपये
मेट्रो – 15,000 रुपये