Punjab And Haryana High Court Recruitment 2024 Notification

High Court Recruitment 2024 Notification: हाईकोर्ट में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, ये योग्यता वाले फटाफट कर लें आवेदन

हाईकोर्ट में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा Punjab And Haryana High Court Recruitment 2024 Notification

Edited By :  
Modified Date: September 18, 2024 / 01:40 PM IST
,
Published Date: September 18, 2024 1:40 pm IST

Punjab And Haryana High Court Recruitment 2024 Notification: हाईकोर्ट में नौकरी करने का सपना देख रहे लोगों के पास गोल्डन चॉन्स है। दरअसल, चंडीगढ़ स्थित पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हाल ही में जजमेंट राइटर के 33 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तारीख 1 अक्टूबर है। इसमें इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट highcourtchd.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Read More: Infinix Zero 40 5G Price in India: वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट से लैस.. Infinix ने भारत में कई AI फीचर्स के साथ लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन, यहां देखें कीमत  

कुल कितने पदों पर होगी भर्ती

इस वैकेंसी के जरिए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में जजमेंट राइटर के कुल 33 पदों को भरा जाएगा। इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 27 पद हैं। वहीं, एससी, एसटी और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 3, भूतपूर्व सैनिकों के लिए 2 और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 1 पद रिजर्व हैं।

उम्मीदवार की योग्यता

जजमेंट राइटर पद के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री या समकक्ष योग्यता होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर ऑपरेट (वर्ड प्रोसेसिंग और स्प्रेडशीट) करने में कुशल होना भी जरूरी है।

Read More: Triumph T4 and Speed ​​400 Price: डुअल-चैनल ABS से लैस बजाज ऑटो ने लॉन्च की ट्रायम्फ की ये दो धांसू बाइक, फीचर्स और कीमत उड़ा देगी होश

उम्मीदवार की आयु

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 अक्टूबर 2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

कैसे होगा चयन

जजमेंट राइटर के पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को इंग्लिश शॉर्टहैंड में 120 लेटर पर मिनट की स्पीड से डिक्टेशन लिखना होगा। शॉर्टहैंड डिक्टेशन 10 मिनट का होगा। अगर इसमें उम्मीदवार 5% से ज्यादा गलतियां करता है तो वह असफल माना जाएगा। स्प्रेडशीट टेस्ट क्वालिफाइंग नेचर का है, जो 10 मिनट का होगा। इसे क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 40% नंबर लाना जरूरी होगा।

आवेदन शुल्क

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जजमेंट राइटर की भर्ती के लिए अलग-अलग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के एससी/एसटी और बीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये है, जबकि अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है।

Read More: Chandra Grahan 2024 Upay: चंद्र ग्रहण खत्म होते ही कर लें ये खास उपाय, घर में सदैव बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा, धन से भर जाएगी तिजोरी 

कैसे करें आवेदन

  • जजमेंट राइटर के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट highcourtchd.gov.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • आपको एक नए पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा, यहां रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • अब आपको ईमेल और एसएमएस पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आएगा।
  • इसके बाद लॉ इन करें और आवेदन फॉर्म भरकर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • अब कैटेगरी के आधार पर तय आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म जमा करें और उसका एक प्रिंटआउट निकाल लें।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers