PSEB 10th Result 2024: पंजाब बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है। पिछली बार की तरह इस साल भी 10वीं में लड़कियों ने बाजी मारी है। छात्र पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि लुधियाना की अदिति ने पूरे राज्य में टाॅप किया है। वहीं, इस बार 10वीं में कुल 3940 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
97.24 फीसदी स्टूडेंट्स पास
इस बार 10वीं में कुल 97.24 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जो पिछले वर्ष के 97.54 प्रतिशत से थोड़ा कम है। वहीं, मैट्रिक में इस बार कुल 394 स्टूडेट्स फेल हुए हैं, जो कुल छात्रों का 0.14 प्रतिशत है। लुधियाना की अदिति ने कक्षा 10वीं में टाॅप किया है। वहीं, लुधियाना की ही अलीशा शर्मा और अमृतसर की करमनप्रीत कौर राज्य में दूसरे स्थान पर हैं।
कैसे चेक करें रिजल्ट