PM Vidya Laxmi Yojana Ke Bare me puri jankari

PM Vidya laxmi Scheme: पैसों की कमी होनहार छात्रों की पढ़ाई में नहीं बनेगी अड़चन, आसानी से मिलेगा 10 लाख तक का लोन, जानें कैसे

PM Vidya laxmi Scheme: केंद्र सरकार ने छात्रों की वित्तीय सहायता के लिए पीएम विद्यालक्ष्मी योजना शुरू की है। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने

Edited By :  
Modified Date: November 6, 2024 / 05:19 PM IST
,
Published Date: November 6, 2024 5:19 pm IST

नई दिल्ली : PM Vidya laxmi Scheme: पैसों की कमी के चलते देश के कई होनहार छात्र अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। पैसों की कमी के चलते देश के किसी भी होनहार छात्रों को अपनी पढ़ाई अधूरी नहीं छोड़नी पड़ेगी। केंद्र सरकार ने छात्रों की वित्तीय सहायता के लिए पीएम विद्यालक्ष्मी योजना शुरू की है। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना के माध्यम से सालाना देश के करीब 22 लाख छात्रों को लाभ मिलेगा। हायर स्टडीज के लिए पैसे की दिक्कत नहीं होगी। यह योजना हर उस योग्य युवा को अच्छे कॉलेज में एडमिशन की गारंटी देगी, जो पैसे की कमी के चलते अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ देते थे। पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के जरिए योग्य छात्रों को 10 लाख रुपए तक का लोन आसानी से उपलब्ध कराया जाएगा।

सरकारी अधिसूचना के अनुसार, एक मिशन-उन्मुख दृष्टिकोण के माध्यम से, देश के टॉप 860 प्रतिष्ठित हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन लेने वाले योग्य छात्रों को एजुकेशन लोन दिया जाएगा, जिससे सालाना 22 लाख से अधिक छात्र लाभान्वित होंगे।

यह भी पढ़ें : CG police transfer: जिले के दो थाना प्रभारी समेत दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों का तबादला, देखें आदेश 

क्या हैं पीएम विद्यालक्ष्मी योजना?

PM Vidya laxmi Scheme: पीएम विद्यालक्ष्मी योजना, देश के उन बेटे-बेटियों को आगे बढ़ने की राह आसान करेगी, जो आर्थिक दिक्कतों की वजह से अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ देते हैं।पीएम विद्यालक्ष्मी पहल का उद्देश्य पिछले दशक में किए गए प्रयासों का विस्तार करके युवाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा की पहुंच को बढ़ाना है। इस योजना के तहत बिना किसी जमानत और बिना किसी गारंटी के एजुकेशन लोन दिया जाएगा। भारत सरकार 7.5 लाख रुपये तक की लोन अमाउंट के लिए 75% क्रेडिट गारंटी प्रदान करेगी, जिससे बैंकों को छात्रों के लिए अपने कवरेज और समर्थन का विस्तार करने में सहायता मिलेगी। यह योजना उन छात्रों के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन पर 3% ब्याज लगेगा, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये तक है। यह 4.5 लाख रुपये तक की वार्षिक पारिवारिक आय वाले छात्रों को उपलब्ध मौजूदा पूर्ण ब्याज छूट के अतिरिक्त है।

यह भी पढ़ें : Athlete Varinder Singh Death: खेडां वतन पंजाब दियां में हिस्सा लेने आए एथलीट ने स्टेडियम में ही तोड़ा दम, मौत का लाइव वीडियो देख सहमें लोग 

कैसे मिलेगा लोन?

PM Vidya laxmi Scheme: लोन के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया आसान और ट्रांसपेरेंट होगी। सरकार ने एक अधिसूचना में कहा, “एक स्पेशल लोन उत्पाद जमानत मुक्त, गारंटर मुक्त एजुकेशन लोन को सक्षम करेगा। एक आसान, ट्रांसपेरेंट, छात्र-अनुकूल और पूरी तरह से डिजिटल आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से बनाया जाएगा। 7.5 लाख रुपए तक की लोन राशि पर भारत सरकार द्वारा 75% क्रेडिट गारंटी प्रदान की जाएगी, ताकि बैंकों को कवरेज का विस्तार करने में सहायता मिल सके। इसके अलावा, 8 लाख रुपए तक की वार्षिक पारिवारिक आय वाले छात्रों के लिए, यह योजना 10 लाख रुपए तक के लोन पर 3% ब्याज छूट भी प्रदान करेगी। यह 4.5 लाख रुपए तक की वार्षिक पारिवारिक आय वाले छात्रों को पहले से दी जा रही पूर्ण ब्याज छूट के अतिरिक्त है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers