प्रोफेसर बनने का सुनहरा अवसर, यहां निकली है बंपर भर्ती, 21 जून तक कर सकते हैं आवेदन

प्रोफेसर बनने का सुनहरा अवसर, यहां निकली है बंपर भर्ती : Professor Bharti 2022 : Bumper Recruitment in Delhi University

  •  
  • Publish Date - June 16, 2022 / 06:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 04:22 AM IST

नई दिल्लीः Professor Bharti 2022 टीचिंग फील्ड में जॉब ढूंढ रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज में इन दिनों प्रोफेसर पदों पर बंपर भर्ती निकली है। यहां कुल 104 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए है। यह नियुक्तियां हिंदी, इतिहास, अंग्रेजी, वाणिज्य, संस्कृत, पंजाबी और अन्य सहित विभिन्न विभागों के लिए निकाली गई हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट lakshmibaicollege.in या दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून, 2022 तक है।

Read more : सीएम भूपेश ने इन लोगों के खाते में ट्रांसफर किए 10 करोड़ 90 लाख रूपए, जानें आपके अकाउंट में आया है पैसा या नहीं?

Professor Bharti 2022 डीयू की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, कुल 104 पदों में कॉमर्स के 12, कंप्यूटर साइंस 04 के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं इंग्लिश विषय में 13 विषयों में नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा, हिंदी 08, हिस्ट्री 02, होम साइंस 11, पंजाबी के 11 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इसके अलावा संस्कृत के 04, EVS 04 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

Read more :  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इस बॉलीवुड कपल का हनीमून वीडियो, समंदर के अंदर करते दिखे ये काम 

ये होगी फीस
डीयू के कॉलेज लक्ष्मीबाई कॉलेज की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, उम्मीदवारों को आवेदन यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 500 रुपये देना होगा। इसके अलावा, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों और महिला आवेदकों के आवेदकों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

Read more :  भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा जिंदाबाद’ का फर्स्ट लुक जारी, पहली बार गणेश बाबू शुभि शर्मा के साथ करेंगे रोमांस 

ऐसे करें आवेदन

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाएं।

2.”Delhi University recruitment 2022″ लिंक पर क्लिक करें।

3.अब मांगी गई जानकारी भरें।

4.जो भी डॉक्यूमेंट्स मांगे गए हैं उन्हें अपलोड करें और सबमिट करें।

5.इसके बाद अब आवेदन फीस का भुगतान करें।

6.अब भरें फॉर्म को एक बार और चेक कर सबमिट कर लें।

7.आप चाहें तो फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं।