Police Constable Recruitment 2023: मध्य प्रदेश और बिहार में पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर बंपर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 52 हजार से ज्यादा पुलिस कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती की जाएगी। यूपी में पांच साल बाद पुलिस भर्ती होने जा रही है। इन भर्ती अभियानों के माध्यम से तीनों राज्य में कॉन्स्टेबल पद पर 81000 से ज्यादा खाली पद भरे जाएंगे।
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के मुताबिक, जो उम्मीदवार बिहार पुलिस में सेवा देना चाहते हैं, वे अपना आवेदन ऑनलाइन csbc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 20 जून 2023 से शुरू हो चुके हैं और 20 जुलाई तक चलेंगे। बिहार में कुल 21391 पद भरे जाएंगे, इनमें सामान्य – 8556 पद, ईडब्ल्यूएस – 2140 पद, एससी – 3400 पद, अनुसूचित जनजाति – 228 पद, ईबीसी – 3842 पद, बीसी – 2570 पद और महिला बीसी – 655 पद शामिल हैं।
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल पद पर नौकरी पाने के इच्छुक महिला और पुरुष उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड या मदरसा बोर्ड से इंटरमीडिएट यानी 12वीं बोर्ड परीक्षा पास होना जरूरी है। अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य आवेदकों की उम्र 01 अगस्त 2023 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है, हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी। शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।
CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2023 Notification
मध्य प्रदेश कर्माचरी चयन बोर्ड द्वारा जारी कॉन्स्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 7090 कॉन्स्टेबल्स की भर्ती प्रक्रिया 26 जून से शुरू हो चुकी है। इनमें विशेष सशस्त्र बल जनरल ड्यूटी (जीडी) कॉन्स्टेबल के 2646 पद और विशेष सशस्त्र बल को छोड़कर जीडी कॉन्स्टेबल के 4444 पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से 10 जुलाई 2023 या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। मध्य प्रदेश कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 12 अगस्त 2023 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं (आरक्षित वर्ग के लिए), 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार एमपी कॉन्स्टेबल जीडी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, हालांकि रेडियो ऑपरेटर पद पर किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या आईटीआई से इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल्स और हार्डवेयर, कंप्यूटर हार्डवेयर, टेलीकम्युनिकेशन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में 2 साल की डिग्री होनी चाहिए।
अगर आयु सीमा की बात करें को योग्य उम्मीदवारों की उम्र 10 जुलाई 2023 को कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा पुरुषों के लिए 36 वर्ष व महिलाओं के लिए 41 वर्ष है, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की जानकारी नोटिफिकेशन में जरूर चेक करें।
MP Police Constable Recruitment 2023 Notification
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB)कॉन्स्टेबल के 52,699 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की सीधी भर्ती करने जा रहा है, यह राज्य पुलिस के इतिहास में सबसे बड़ा भर्ती अभियान होगा। ऐसा पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में सिपाहियों की भर्ती पुलिस विभाग में की जा रही है. लिखित परीक्षा एवं फिजिकल टेस्ट आयोजित करने के लिए किसी संस्था के चयन हेतु निविदा 15 जुलाई तक प्रकाशित की जायेगी। संस्था का चयन होते ही लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी जो इस वर्ष के अंत तक आयोजित की जा सकती है।
read more: मोदी के नेतृत्व में देश का विकास देखकर सरकार में शामिल हुई अजित पवार के गुट वाली राकांपा: बावनकुले
read more: पत्थलगांव में शराबी बेटे ने की पिता की हत्या। शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ली जान। देखिए वीडियो…