पटनाः PHC Assistant Bharti 2023 कई बार हाईकोर्ट के कर्मचारियों को देखकर लगता है कि काश हम भी यहां नौकरी करते। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं और पढ़े लिखे हैं तो आपके पास अपने सपने को पूरा करने का बढ़िया मौका है। दरअसल, पटना उच्च न्यायालय में ग्रुप बी पदों पर बंपर भर्तियां निकली है। यहां 550 असिस्टेंट पदों आवेदन मंगाए गए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार 7 मार्च तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।
Read More : India news today 7 february live update : तुर्की में आया 5वां भूकंप, मरने वालों की संख्या पहुंची 5 हजार
PHC Assistant Bharti 2023 पटना उच्च न्यायालय की ओर से जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक यहां पे-मैट्रिक्स लेवल-7 के अंतर्गत असिस्टेंट (ग्रुप बी) के 550 असिस्टेंट पदों पर भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन हैं और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, patnahighcourt.gov.in पर अप्लाई कर सकेंगे।
वहीं योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर अप्लीकेशन में से कम से कम छह माह का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को पटना उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद भर्ती सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से उम्मीदवार अप्लीकेशन पेज पर जा सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अफ्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।