ONGC Apprentice Recruitment 2024 Notification PDF: अगर आप भी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके पास सुनहरा अवसर है। दरअसल, ONGC ने अपरेंटिस पदों पर बंपर भर्तियां निकली है। ट्रेड और ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तारीख 25 अक्टूबर 2024 तय की गई है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार ONGC की आधिकारिक वेबसाइटongcindia.com. पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
ONGC की भर्ती प्रक्रिया के जरिए ट्रेड और ग्रेजुएट अपरेंटिस के कुल 2 हजार 237 पदों पर भर्तियां की जाएगी। नीचे देखें वैकेंसी डिटेल्स…
उम्मीदवार की योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई, संबंधित स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
उम्मीदवार की आयु सीमा
ट्रेड और ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 24 के बीच होनी चाहिए। आवेदक का जन्म 25 अक्टूबर 2000 से 25 अक्टूबर 2006 के बीच होना चाहिए।
कैसे होगा चयन
बता दें कि, चयन के नतीजे 15 नवंबर 2024 को घोषित किए जाएंगे। चयन योग्यता परीक्षा के नंबरों पर तैयार की गई मेरिट के आधार पर होगी। समान संख्या में मेरिट होने पर, ज्यादा आयु वाले उम्मीदवार के नाम पर विचार किया जाएगा। वहीं, जॉइनिंग से पहले डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जाएगा।