NTPC Recruitment: रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपने देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी साबित हो सकती है ये खबर। दरअसल, नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC ) में नौकरी निकली है। करीब 250 पोस्ट के लिए ये रिक्रूटमेंट होगी। जो युवा इसके लिए पात्र है, वे इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। डिप्टी मैनेजर समेत अनेक पदों पर ये रिक्रूटमेंट होने वाली है। इस नौकरी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 14 सितंबर 2024 से शुरू होगी और इसकी आखरी तारीख 18 सितंबर 2024 है। बता दें कि इसमें डिप्टी मैनेजर के पद के लिए BE/B. Tech डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। डिप्टी मैनेजर इलेक्ट्रिकल इरेशन, डिप्टी मैनेजर मैकेनिकल इरेशन, डिप्टी मैनेजर सिविल इरेशन जैसे विभिन्न पदों पर ये भर्तियां की जाने वाली है।
शैक्षणिक योग्यता- इसमें आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल/यूनिवर्सिटी से हायर सेकेन्डरी / ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही टाइपिंग/ कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी होनी चाहिए।
आयु सीमा/ फीस- आवेदन करने वाल उम्मीदवार की आयु अंडर ग्रेजुएट के लिए 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए और इसके साथ ही ग्रेजुएट उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 33 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं इसके आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल कैटेगरी क लोगों को 500 रुपए फीस देना होगा जबकि, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एसटी, एसटी, ट्रांसजेंडर, पूर्व सैनिक और महिला को 250 रुपए फीस देना है।
सैलरी- इन पदों पर चयनित होने वाले अंडर ग्रेजुएट उम्मीदवार को 19900 से 21700 रुपए, ग्रेजुएट को 29200 से 35400 रुपए सैलरी मिलेगी। इसके साथ ही पदानुसार सैलरीअलग-अलग होगी।
ऐसे करें आवेदन –
ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
आरआरबी भर्ती 2024 के लिए ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें।
ऑनलाइन अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करें।
आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें।
इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।
Bank Job 2024: इस बैंक में 1000 हजार पदों पर…
14 hours ago