RSSB Exam New Dress Code

RSSB Exam New Dress Code: प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए जारी हुआ अजीबोगरीब फरमान, अब इस ड्रेस कोड में ही एग्जाम सेंटर में मिलेगी एंट्री

RSSB Exam New Dress Code: प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए जारी हुआ अजीबोगरीब फरमान, अब इस ड्रेस कोड में ही एग्जाम सेंटर में मिलेगी एंट्री

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2025 / 01:06 PM IST
,
Published Date: January 21, 2025 1:06 pm IST

RSSB Exam New Dress Code: राजस्थान। राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों के ड्रेस कोड को लेकर अजीबोगरीब फरमान जारी किया है। नए आदेश के मुताबिक, अब से अगर परीक्षा में बैठना तो भारतीय वेशभूषा में ही एग्जाम सेंटर आना होगा। नए ड्रेस कोड में मेटल जिप वाले कपड़ों पर पूरी तरह बैन लगाया गया है।

Read More : Planetary Alignment 2025: 396 अरब वर्ष बाद होने जा रही दुर्लभ खगोलीय घटना, आज आसमान में एक ही लाइन में दिखेंगे छह ग्रह, इतने बजे नग्न आंखों से देख सकेंगे नजारा 

प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए नया ड्रेस कोड लागू

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी किए गए नए ड्रेस कोड के अनुसार, परीक्षार्थी जींस और जैकेट पहन कर परीक्षा देने नहीं आ सकते हैं। पुरुष परीक्षार्थियों को कुर्ता पायजामा या कपड़े की पैंट पहनकर आना होगा। लेकिन, इसकी भी शर्त ये है कि इसमें मेटल की जिप नहीं होनी चाहिए। वहीं, ड्रेस कोड में फीमेल कैंडिडेट्स के लिए कहा गया है कि वो साड़ी या सलवार सूट पहनकर आ सकती है, लेकिन जींस और जैकेट पहन कर नहीं आ सकती।

Read More : Gold Rate Today 21 January 2025: ट्रंप के सत्ता संभालते ही सोने के दामों में जबरदस्त उछाल, 81 हजार के ऊपर पहुंचा 24 कैरेट गोल्ड का रेट 

इस वजह से निकाला आदेश

नए ड्रेस कोड को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का कहना है कि, जींस पैंट और जैकेट में लगने वाले मैटल जीप से परीक्षा के दौरान परेशानी आ रही है। कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष रिटायर्ड मेजर जनरल आलोक राज ने कहा कि, हमने ये आदेश इसलिए निकाला है क्योंकि मेटल जीप वाले कपड़े से मेटल डिटेक्टर से फ्रिस्किंग में काफी समस्या आ रही है। मेटल डिटेक्टर में मेटल डिटेक्टर होने के बाद उन्हें अलग ले जाकर कपड़े के नीचे जांच करनी होती है, जिसकी वजह से परीक्षा में काफी समय निकल जाता है और इसका फायदा परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले उठाने में लग जाते हैं।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

क्या राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने परीक्षा के लिए नया ड्रेस कोड लागू किया है?

हां, RSSB ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक नया ड्रेस कोड जारी किया है, जिसमें परीक्षार्थियों को भारतीय वेशभूषा में आना अनिवार्य किया गया है।

पुरुष परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए क्या पहनना होगा?

पुरुष परीक्षार्थियों को कुर्ता-पायजामा या कपड़े की पैंट पहनकर परीक्षा केंद्र आना होगा। पैंट में मेटल की जिप नहीं होनी चाहिए।

क्या जींस और जैकेट पहनकर परीक्षा देने की अनुमति है?

नहीं, परीक्षार्थी जींस और जैकेट पहनकर परीक्षा देने नहीं आ सकते।

क्या महिलाओं के लिए भी ड्रेस कोड लागू है?

जी हां, महिला परीक्षार्थियों के लिए भी भारतीय पारंपरिक वेशभूषा में आने की शर्त लागू की गई है।

इस ड्रेस कोड का उद्देश्य क्या है?

ड्रेस कोड का मुख्य उद्देश्य परीक्षा केंद्र में अनुशासन बनाए रखना और नकल जैसी घटनाओं को रोकना है।
 
Flowers