HPSC Civil Judge Notification 2024
HPSC Civil Judge Notification 2024: हरियाणा। सिविल जज बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए ये बेहद जरूरी खबर है। राज्य सरकार ने युवाओं को एक शानदार मौका दिया है। बता दें कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 174 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
हरियाणा ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 5 जनवरी 2024 से शुरू हो गई है। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 31 जनवरी 2024 तक का समय दिया गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, हरियाणा ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा का आयोजन मार्च महीने में होगा। इस परीक्षा में आवेदन के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
ज्यूडिशियल सर्विस की इस वैकेंसी में कुल 174 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें Anticipated Posts के लिए कुल 45 पदों पर भर्तियां होंगी। इसके अलावा 129 पद ‘रिक्त पदों’ के लिए है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जनरल कैटेगरी के लिए कुल 101 पदों पर भर्तियां होंगी। वहीं, EWS के लिए 14 पदों, बीसी कैटेगरी के लिए कुल 20 पदों और एससी वर्ग में कुल 39 पदों पर भर्तियां होंगी।
HPSC Civil Judge Notification 2024: सिविल जज के पद पर आवेदन करने के लिए युवाओं के पास LLB की डिग्री के साथ बार काउंसिल ऑफ इंडिया की सदस्यता जरूरी है। वकील काम करने का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवारों के उम्र की बात करें तो 21 साल से ज्यादा और 42 साल से कम उम्र वाले उम्मीदवार इसमें आवेदन के पात्र हैं। आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर नोटिफिकेशन चेक कर लें।