MBBS Passing Criteria: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने दो पेपर वाले एमबीबीएस विषयों के लिए पासिंग अंक घटाकर 40% करने का अपना निर्णय वापस ले लिया है। आयोग ने एक नोटिस जारी में कहा कि पाठ्यक्रम आधारित चिकित्सा शिक्षा दिशानिर्देशों में संशोधन “संभव नहीं है”। बता दें कि एनएमसी ने सितंबर में सीबीएमई दिशानिर्देशों में संशोधन को अधिसूचित किया था। इन नियमों में एमबीबीएस पाठ्यक्रम, प्रवेश प्रक्रिया, शैक्षणिक कैलेंडर आदि पर नए नियमों को शामिल किया गया है।
प्राप्त करने होंगे न्यूनतम 40 % अंक
एनएमसी ने जारी नोटिस में कहा कि बीते दिनों एमबीबीएस उत्तीर्ण अंक 50% से घटाकर 40% कर दिया गया था लेकिन संशोधन में कहा गया था कि जिन विषयों में दो पेपर होते हैं छात्र को उक्त विषय में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने होंगे।” लेकिन NMC की तरफ से ये फैसला वापस ले लिया गया है। ऐसे में MBBS में पासिंग क्राइटेरिया पहले की तरह ही रहेगा।
ऑफिशियल वेबसाइट में चेक कर सकते हैं रिजल्ट
MBBS Passing Criteria: वहीं आज मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में नीट पीजी मॉप अपराउंड का सीट आबंटन रिजल्ट जारी किया जा सकता है। ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर स्टूडेंट अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं इसके साथ ही रिजल्ट चेक करने का भी स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा। वहीं, अब एनएमसी ने एनईएक्सटी एग्जाम को लेकर एक 7 सदस्यीय कमेटी का भी गठन कर दिया है। यह कमेटी एनईएक्सटी एग्जाम की तैयारियों पर 2 सप्ताह में रिपोर्ट सौंपेगी। माना जा रहा है कि 2020 बैच के MBBS स्टूडेंट्स के लिए पहला एनईएक्सटी एग्जाम आयोजित किया जाएगा।
Job Fair: युवाओं के लिए खुशखबरी.. 45 जगहों पर कल…
16 hours ago