पटना: Government Jobs in Bihar सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, बिहार के नीतीश सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने 17 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान कर दिया है।
Government Jobs in Bihar बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इस बात की जानकारी मंगलवार को दी है। मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में डाक्टर, फार्मासिस्ट समेत 17 हजार से अधिक पदों पर जल्द नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए विभाग ने संबंधित आयोग को अधियाचना भेज दी है।
आरजेडी के एमएलसी डॉ. अजय कुमार सिंह के गैर सरकारी संकल्प पर जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने जिन पदों पर नियुक्ति करने का फैसला लिया। उनमें विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के 3623 पद, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 667 पद, दंत चिकित्सक के 808 पद शामिल है। डॉक्टरों के इन पदों पर नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को अधियाचना भेजी गई है।
इसके अलावा प्रयोगशाला प्रौवैधिक के 2969, फार्मासिस्ट के 2473, ईसीजी टेक्नीशियन के 242, एक्सरे टेक्नीशियन के 1232, शल्य कक्ष सहायक के 1683, परिधापक के 3326 रिक्त पदों पर नियुक्ति के अधियाचना आयोग को भेज दी गई है।