NHB Recruitment Notification 2024|

NHB Recruitment Notification 2024: इस बैंक में मैनेजर समेत इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी.. 78 हजार से ज्यादा होगी सैलरी

NHB Recruitment Notification 2024: इस बैंक में मैनेजर समेत इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी.. 78 हजार से ज्यादा होगी सैलरी

Edited By :  
Modified Date: October 28, 2024 / 06:57 PM IST
,
Published Date: October 28, 2024 6:57 pm IST

NHB Recruitment Notification 2024: नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। NHB ने प्रबंधक (स्केल-III), उप प्रबंधक (स्केल II) और अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तारीख 01 नवंबर, 2024तय की गई है। इसमें इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार NHB की आधिकारिक वेबसाइट www.nhb.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Read More: Govt Teaching Vacancy 2024: सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर.. यहां 2 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, मिलेगी मोटी सैलरी

कुल कितने पदों पर होगी भर्ती

NHB के इस भर्ती अभियान के तहत प्रबंधक (स्केल-III) और उप प्रबंधक (स्केल II) पदों सहित कुल 19 पद भरे जाएंगे।

उम्मीदवार की योग्यता 

  1. मैनेजर (क्रेडिट/ ऑडिट/ निरीक्षण/ अनुपालन): किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट के साथ-साथ ICWAI/ ICAI/ CFA/ MBA
  2. मैनेजर (डेटा साइंटिस्ट): सांख्यिकी/ डेटा साइंस/ कंप्यूटिंग और सांख्यिकी/ सर्वे और डेटा साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / सांख्यिकी या ऑपरेशन रिसर्च में डिग्री/ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या मशीन लर्निंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा।
  3. डिप्टी मैनेजर (क्रेडिट/ ऑडिट/ निरीक्षण/ अनुपालन): किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन के साथ-साथ ICWAI/ ICAI/ CFA/ MBA
  4. डिप्टी मैनेजर (डेटा साइंटिस्ट) : सांख्यिकी/ डेटा साइंस/ कंप्यूटिंग और सांख्यिकी/ सर्वेक्षण और डेटा साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / सांख्यिकी या ऑपरेशन रिसर्च में डिग्री/ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या मशीन लर्निंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा।

Read More: Jio Diwali Dhamaka Offer 2024: जियो यूजर्स को मिला दिवाली का तोहफा.. इस प्लान पर मिल रहा 3350 रुपये का लाभ, देखें डिटेल्स

उम्मीदवार की उम्र

पदों के अनुसार अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा की डिटेल नोटिफिकेशन में प्रदर्शित किया गया है. आप नीचे दी गई आयु सीमा की डिटेल चेक कर सकते हैं.

  • प्रबंधक (स्केल-III) – 23 से 35 साल
  • उप प्रबंधक (स्केल – II) – 23 से 32 साल

कितनी होगी सैलरी 

  • प्रबंधक स्केल – III – सैलरी 78230 रुपये तक
  • उप प्रबंधक स्केल – II – सैलरी 69810 रुपये तक

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो