Reported By: Niharika sharma
, Modified Date: March 29, 2024 / 02:39 PM IST, Published Date : March 29, 2024/2:21 pm ISTMPPSC Exam Notification : इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग यानि एमपीपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में आवेदन के लिए फिर से विंडो खोलने की घोषणा की है। विंडो 5 अप्रैल से खुलेगी और अभ्यर्थी 13 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा एमपीपीएससी ने वर्ष 2024 का संशोधित परीक्षा कैलेंडर भी जारी कर दिया है। इसमें राज्य सेवा 2024 प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा, असिस्टेंट प्रोफेसर 2022 परीक्षा, राज्य वन सेवा 2023 मुख्य परीक्षा सहित अन्य परीक्षा शामिल है।
कुल 1669 पदों के लिए एमपीपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की डेट्स निकाली थी। लेकिन पहले मामला हाईकोर्ट में जाने और अब लोकसभा चुनाव के मद्देनजर परीक्षा कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। अब एमपीपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में आवेदन के लिए 5 से 13 अप्रैल तक फिर विंडो खोलने की घोषणा की है। परिवर्तन यह किया गया है कि नेट के रिजल्ट में पात्र घोषित हुए उम्मीदवार और 10 वर्ष की आयु सीमा छूट के दायरे में आने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। एमपीपीएससी के ओएसडी डॉ. रविंद्र पंचभाई ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन आवेदन 5 अप्रैल से शुरू होंगे और अभ्यर्थी 13 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन में त्रुटि सुधार 15 अप्रैल तक हो सकेगा।
आयोग ने नए नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया है कि पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। नेट रिजल्ट में पात्र घोषित हुए और हाईकोर्ट से भी परीक्षा में बैठने की अनुमति वाले अभ्यर्थी भी इसी आवेदन प्रक्रिया में आवेदन कर सकते हैं। ओएसडी डॉ रविन्द्र पंचभाई ने यह भी बताया कि एमपीपीएससी ने वर्ष 2024 का संशोधित परीक्षा कैलेंडर भी जारी किया है।
इस नए कैलेंडर के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर 2022 भर्ती परीक्षा और ग्रन्थपाल व क्रीड़ा अधिकारी भर्ती परीक्षा 09 जून 2024 को, राज्य सेवा 2024 प्रारंभिक परीक्षा 23 जून 2024, राज्य वन सेवा 2023 मुख्य परीक्षा 30 जून 2024, सहायक संचालक ग्रामोद्योग हाथकरघा 2023 परीक्षा 14 जुलाई 2024, सहायक प्राध्यापक 2022 परीक्षा 04 अगस्त 2024, खनिज अधिकारी व सहायक भौमिकविद 2023 परीक्षा 25 अगस्त 2024, राज्य सेवा 2024 मुख्य परीक्षा 09 से 14 सितंबर 2024, खनिज निरीक्षक 2023 परीक्षा 29 सितंबर 2024, राज्य वन सेवा 2024 मुख्य परीक्षा 06 अक्टूबर 2024, सहायक प्राध्यापक 2022 परीक्षा 17 नवंबर 2024, सहायक पंजीयक परीक्षा 08 दिसंबर 2024 और राज्य पात्रता 2024 परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।
Bank Job 2024: इस बैंक में 1000 हजार पदों पर…
20 hours ago