Reported By: Niharika sharma
, Modified Date: February 2, 2024 / 10:55 AM IST, Published Date : February 2, 2024/9:24 am ISTइंदौर: MPPSC Exam Schedule 2024 सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने तारीखों में बदलाव को लेकर लगाए जा रहे कयास को विराम दे दिया है। MPPSC ने तय कर लिया है कि परीक्षा की तारीखों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। परीक्षा तय तिथि यानि 11 से 16 मार्च तक ही आयोजित की जाएंगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर MPPSC की परीक्षा की तारीख में बदलाव किए जाने की मांग की जा रही थी, लेकिन तय शेड्यूल के अनुसार ही परीक्षा का आयोजन कराने का फैसला लिया गया है।
MPPSC Exam Schedule 2024 मिली जानकारी के अनुसार MPPSC की परीक्षा का आयोजन 11 से 16 मार्च तक किया जाएगा। बताया जा रहा है कि परीक्षा की तारीख को बदलने के लिए अनेक आवेदन आए थे, लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आयोग ने तय समय पर ही परीक्षा कराने का फैसला लिया है। हालांकि राज्य वन सेवा परीक्षा मेंस 2023 को चार महीने आगे बढ़ा दिया गया है।
गौरतलब है कि आगामी दिनों में पूर देश में लोकसभा चुनाव होना है, ऐसे में प्रशासनिक अमला चुनाव कराने में व्यस्त रहेगा। और जब अधिकारी ही दूसरी ड्यूटी कर रहे होंगे तो फिर परीक्षा का आयोजन किसके बूते पर किया जाएगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आयोग ने तय शेड्यूल में ही परीक्षा करवाने का फैसला किया है।