MP Teachers Bharti 2023-24 : भोपाल। मध्यप्रदेश के युवाओं और शिक्षक उम्मीदवारों के लिए बडी खबर सामने आई है। प्रदेश के कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी से प्रशासन व्यवस्था डगमगा गई है। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बडा फैसला लिया है। सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में 50 हजार शिक्षकों की भर्ती को ऐलान कर दिया है। सीएम ने यह घोषणा भोपाल में स्थित सुभाष स्कूल में की है। सीएम शिवराज अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ सुभाष स्कूल में अनुगुंजन कार्यक्रम में शामिल हुए।
MP Teachers Bharti 2023-24 : आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि काफी समय से प्रदेश के कई स्कूल शिक्षकों की कमी से प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। जिसको ध्यान में रखते हुए सीएम ने यह फैसला लिया। राजधानी भोपाल के सुभाष स्कूल में अनुगूंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 40 स्कूलों के करीब 700 से अधिक बच्चों ने सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्कूलों में बेहतर व्यवस्थाओं के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि प्रदेश के स्कूलों में बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिल सके।
read more : मकान बनाने वालों को लगा बड़ा झटका, सरिया के बाद इस चीज की कीमत में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी
MP Teachers Bharti 2023-24 : मध्य प्रदेश में तबादला नीति के चलते एमपी के कई स्कूल शिक्षक विहीन हो गए हैं। अकेले विदिशा, गुना और राजगढ़ की बात करें तो यहां के 115 स्कूलों में शिक्षक नहीं है। यहां की पढ़ाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। विदिशा जिले के 55 स्कूल ऐसे हैं, जहां एक भी शिक्षक नहीं है। यहां के 194 शिक्षकों को तबादला कर दूसरी जगह भेज दिया गया है। विरोध के बाद कुछ स्कूलों में अब अतिथि शिक्षकों की तैनाती की गई है। इसी तरह गुना जिले की बात करें तो यहां भी 50 स्कूल शिक्षक विहीन हो गए हैं।
MP Teachers Bharti 2023-24 : ऑरोन ब्लॉक के खिरनी, क्षेत्रपाल हरिहपुर चक माध्यमिक विद्यालय हुसेनपुर तिघरा चांच परासरी पिपरिया जागीर आंखखेड़ा चीकरा पाटन कोरिया हाईस्कूल खिरिया दांगी देहरी कला सहित अनेक स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं। इस मामले में लोक शिक्षण संचालनालय अभय वर्मा का कहना है कि स्थानांतरण नीति के तहत शिक्षकों का तबादला किया गया है। कहीं स्कूलों में परेशानी है तो उसका निराकरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस घोषणा के बाद माना जा रहा है कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर हो सकेगी. वहीं, प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। बता दें कि बीते दिनों आर्थिक नगरी इंदौर से चलकर बेरोजगार युवाओं का एक जत्थ राजधानी भोपाल पदयात्रा करते हुए पहुंचा था। यह मामला खूब सुर्खियों में आया था, लेकिन अब सीएम के एलान के बाद बेरोजगार युवाओं को भी राहत मिल सकेगी
Follow us on your favorite platform: