भोपालः MP Shikshak Bharti Latest News शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए शानदार मौका आया है। दरअसल, मध्यप्रदेश में इन दिनों शिक्षक पद के लिए बंपर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 जनवरी, 2025 से शुरू होगी। अप्लाई करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारि वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/e_default.html पर एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने के बाद आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के जरिए की जाएगी।
MP Shikshak Bharti Latest News जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक स्कूल शिक्षा विभाग के तहत माध्यमिक शिक्षक (विषय, खेल एवं संगीत गायन वादन) और प्राथमिक शिक्षक (खेल संगीत गायन-वादन व नृत्य) और जनजातीय विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय) और प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत, गायन वादन , नृत्य) की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए 28 जनवरी से 11 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 28 जनवरी से 16 फरवरी तक आवेदन में संशोधन कर सकेंगे। परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी। एग्जाम दो शिफ्टों में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 11 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
बता दें कि मध्यप्रदेश में शिक्षकों की भर्ती में अतिथि शिक्षकों को अब 50% आरक्षण मिलेगा। इसके लिए वहीं अतिथि शिक्षक पात्र होंगे, जिन्होंने 3 शैक्षणिक सत्रों में 200 दिन सरकारी स्कूलों में पढ़ाया हो। इसका लाभ अतिथि शिक्षकों को हाल ही में होने वाली शिक्षकों की भर्ती में मिलेगा। राज्य कर्मचारी चयन मंडल ने 10 हजार शिक्षकों की भर्ती का कार्यक्रम घोषित किया है।
मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी, 2025 से शुरू होगी और 11 फरवरी, 2025 तक आवेदन किए जा सकेंगे।
इच्छुक अभ्यर्थी https://esb.mp.gov.in/e_default.html पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, जो मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की आधिकारिक वेबसाइट है।
शिक्षक भर्ती की परीक्षा 20 मार्च, 2025 से शुरू होगी। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी – पहली शिफ्ट सुबह 9 से 11 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक।
अतिथि शिक्षकों को मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती में 50% आरक्षण मिलेगा, यदि वे 3 शैक्षणिक सत्रों में 200 दिन सरकारी स्कूलों में पढ़ा चुके हैं।
मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती के तहत 10,000 शिक्षक पदों के लिए भर्ती की जाएगी।
Rojgar Mission In UP : युवाओं को बड़ी सौगात देने…
16 hours ago