पटना। Recruitment of teachers on more than 2 lakh posts : बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने प्रदेश की शिक्षकों को एक बड़ी सौगात दी है। शिक्षा मंत्री ने ऐलान किया है कि अब शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के साथ-साथ आकर्षक वेतन और अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।
अब शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा, आकर्षक वेतन के साथ सभी सुविधाएं दी जाएंगी। जो नियोजित शिक्षक हैं उन्हें BPSC के माध्यम से एक परीक्षा पास करनी होगी फिर वे भी नियमित शिक्षक बन जाएंगे। सवा दो लाख के आसपास अभी शिक्षकों की भर्ती होगी और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में… pic.twitter.com/HyeALHMEgi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2023
अपने बयान में शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि जो नियोजित शिक्षक हैं उन्हें BPSC के माध्यम से एक परीक्षा पास करनी होगी फिर वे भी नियमित शिक्षक बन जाएंगे। सवा दो लाख के आसपास अभी शिक्षकों की भर्ती होगी। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा है कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तीसरे और चौथे श्रेणी में 40-50 हज़ार बहाली होगी।
Recruitment of teachers on more than 2 lakh posts : अपने बयान में चंद्रशेखर ने कहा है कि ‘अब शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा, आकर्षक वेतन के साथ सभी सुविधाएं दी जाएंगी। जो नियोजित शिक्षक हैं उन्हें BPSC के माध्यम से एक परीक्षा पास करनी होगी फिर वे भी नियमित शिक्षक बन जाएंगे। सवा दो लाख के आसपास अभी शिक्षकों की भर्ती होगी और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तीसरे और चौथे श्रेणी में 40-50 हज़ार बहाली होगी।’