Mega Employment Fair 2022 : Recruitment of 46000 Posts for 10th pass

10वीं पास के लिए शानदार मौका, यहां होने जा रही 46 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

10वीं पास के लिए शानदार मौका, यहां होने जा रही 46 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती : Mega Employment Fair 2022 : Recruitment of 46000 Posts for 10th pass

Edited By :  
Modified Date: December 2, 2022 / 05:12 PM IST
,
Published Date: December 2, 2022 5:12 pm IST

Mega Employment Fair 2022  महासमुंदः जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुंद की ओर से राज्य के शिक्षित एवं प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए कौशल विकास प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित किये जाने वाले मेगा रोजगार मेला के लिए पात्र एवं इच्छुक आवेदकों से 06 दिसम्बर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए है।

Read More : छत्तीसगढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष का बढ़ा कद, राष्ट्रीय कार्यसमिति में दी गई अहम जिम्मेदारी 

Mega Employment Fair 2022 जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित रोजगार मेला के माध्यम से प्राइवेट क्षेत्र के 09 सेक्टरों इनमें बैंकिंग एण्ड फाइनेंस, आई.टी., हेल्थ, टूरिज्म, लॉजिस्टिक, मैन्युफैक्चरिंग, अपेरल, रिटेल एवं सिक्यूरिटी में 46,616 पदों पर 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, जी.डी.ए., होटल मैनेजमेंट एवं आई.टी.आई./पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा, बी.ई./बी.टेक आदि उत्तीर्ण योग्य आवेदकों की भर्ती की जाएगी।

Read More : अस्पताल में एक साथ जमीन पर पड़ी मिली 70 महिलाएं, मंजर देख फटी रह गईं आखें, प्रशासन की आंखों पर बंधी काली पट्टी 

इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक आवेदक अंतिम तिथि 06 दिसम्बर 2022 तक लिंक shorturl-at@cqZ28 अथवा क्यू.आर. के माध्यम से अपनी शैक्षणिक योग्यताएं एवं तकनीकी शिक्षा संबंधी जानकारी भेज सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष क्रमांक +91-07723-299025 या रोजगार कार्यालय महासमुंद से सीधे संपर्क कर सकते है।

 
Flowers