medical course after 12th without neet

Medical Course after 12th: डॉक्टर बनने के लिए नहीं देनी होगी NEET Exam, सीधे 12वीं के बाद ले सकेंगे एडमिशन, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

medical course after 12th without neet | डॉक्टर बनने के लिए नहीं देनी होगी NEET Exam, सीधे 12वीं के बाद ले सकेंगे एडमिशन

Edited By :   Modified Date:  July 5, 2024 / 03:07 PM IST, Published Date : July 5, 2024/3:07 pm IST

नई दिल्ली: medical course after 12th without neet बायोलॉजी से 12वीं पास करने के बाद अकसर छात्र बहुत कंफ्यूज रहते है। आगामी भविष्य को लेकर लोग कई प्रकार की राय देते है। इनसे में ज्यादातर बच्चे डॉक्ट्रेट बनने के लिए नीट की तैयारी करते है। डॉक्टर बनने के सपने लेकर हर साल लाखों छात्र NEET एग्जाम में शामिल होते हैं। लेकिन कुछ छात्रों का एडमिशन कम मार्क्स के चलते तो कुछ का नीट एग्जाम क्वॉलिफाई न कर पाने के चलते एडमिशन नहीं हो पाता।

Read More: Home Guard Bharti 2024 : 8वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, होमगार्ड के पद पर निकली बंपर भर्ती, यहां देखे पूरी डिटेल्स 

नीट की नहीं जरूरत

medical course after 12th without neet लेकिन बहुत कम बच्चे ऐसे होते है जो नीट क्वॉलिफाई नहीं कर पाते है। जिसके बाद कुछ ही छात्र एमबीबीएस करने का सपना पूरा कर पाते हैं। लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं है। मेडिकल फील्ड के कई ऐसे कोर्स हैं जिन्हें करके इस फील्ड में शानदार करियर बनाया जा सकता है। हम आपको ऐसे ही कुछ डिग्री कोर्स की जानकारी दे रहे हैं, जिनमें नीट एग्जाम के बगैर ही एडमिशन होते हैं।

Read More: Today News Live Update 05 July 2024: ‘यमुना का जलस्तर बढ़ता है, तो सरकार उससे निपटने के लिए तैयार’, मंत्री आतिशी ने तैयारियों को लेकर कही ये बात 

पैरामेडिकल कोर्स

हेल्थकेयर सेक्टर में डॉक्टरों के साथ एक पूरी टीम काम करती है, जो मरीज के इलाज और उसकी देखभाल करने में मदद करती है। पैरामेडिकल टीम हॉस्पिटल में असिस्टेंट का रोल निभाती हैं। पैरामेडिकल टीम में टेक्नोलॉजी, रेडियोलॉजी, एनेस्थीसिया जैसे कई डिपार्टमेंट शामिल होते हैं। पैरामेडिकल एक ऐसा कोर्स है, जिसमें डिग्री या डिप्लोमा लेने के बाद आप आसानी से हेल्थ केयर सेक्टर में अपना करियर बना सकते हैं। पैरामेडिकल कोर्स की अवधि 2 से 5 साल की होती है।

Read More: रविवार से चमक उठेगा इन चार राशि के जातकों का भाग्य, धन प्राप्ति के साथ होगा भाग्योदय 

बीडीएस- बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी

Medical Courses after 12th नाम से ही जाहिर है कि इसमें छात्रों को दांतों से संबंधित बीमारियों के बारे में पढ़ाया जा रहा है। एमबीबीएस की तरह बीडीएस का कोर्स भी 5 सालों का होता है। इसमें छात्रों को 4 साल पढ़ाया जाता है और एक साल की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है। बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी का कोर्स करने के बाद छात्र किसी भी प्राइवेट, सरकारी और निजी क्लीनिक में बतौर डेंटिस्ट काम कर सकते हैं। बीडीएस में एडमिशन नीट में कम स्कोर पर हो जाता है।

Read More: UK Election Results 2024 : ब्रिटेन में 14 साल बाद लेबर पार्टी की सत्ता में वापसी, चुनाव में नहीं गली ऋषि सुनक की दाल, खुद जीते पर बुरी तरह हारी पार्टी 

बीएनवाईएस- बैचलर ऑफ नैचुरोपैथी एंड योगा साइंस

बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगा साइंस का कोर्स 4.5 सालों का होता है। इसमें स्टूडेंट्स को प्राकृतिक तरीके से कैसे ठीक किया जा सकता है इसके बारे में अच्छे से पढ़ाया जाता है। इस कोर्स को पूरा करने और 1 साल की ट्रेनिंग लेने के बाद स्टूडेंट्स योगा ट्रेनर, फिटनेस ट्रेनर के तौर पर करियर बना सकते हैं। बीएनवाईएस में एडमिशन बिना नीट एग्जाम के होता है लेकिन इसके लिए अलग प्रवेश परीक्षा पास करनी पड़ती है।

बीपीटी (बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी)

बीपीटी का कोर्स मसाज, एक्सरसाइज और मसल्स मूवमेंट से संबंधित है। 12वीं के बाद इस कोर्स की अवधि साढ़े सालों की होती है। बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी का कोर्स करने के बाद आप देश के किसी भी सरकारी, प्राइवेट और निजी क्लीनिक में प्रैक्टिस करके फिजियोथेरेपिस्ट के तौर पर करियर बना सकते हैं।

Read More: Kalki 2898 AD: बॉक्स ऑफिस पर चली ‘कल्कि 2898 एडी’ की आंधी, रिकॉर्डतोड़ कमाई के बाद फिल्म के ‘अश्वत्थामा’ ने दी ये बड़ी जानकारी…

12वीं के बाद मेडिकल कोर्स (Medical Courses After 12th)

  • बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (Bachelor of Medicine & Bachelor of Surgery (MBBS))
  • बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (Bachelor of Dental Surgery (BDS))
  • बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (Bachelor of Ayurvedic Medicine & Surgery (BAMS))
  • बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (Bachelor of Homoeopathic Medicine & Surgery (BHMS))
  • बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (Bachelor of Unani Medicine & Surgery (BUMS))
  • बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (Bachelor of Siddha Medicine & Surgery (BSMS))
  • बैचलर ऑफ फार्मेसी (Bachelor of Pharmacy (BPharm))
  • बैचलर ऑफ नर्सिंग (Bachelor of Nursing (BSc Nursing))
  • बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (Bachelor of Physiotherapy (BPT))
  • बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी (Bachelor of Occupational Therapy (BOT))
  • बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी एंड टेक्नोलॉजी (Bachelor of Medical Laboratory & Technology (BMLT))
  • प्राकृतिक चिकित्सा और यौगिक विज्ञान स्नातक (Bachelor of Naturopathy & Yogic Sciences (BNYS))
  • पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन स्नातक (Bachelor of Veterinary Sciences & Animal Husbandry (BVSc & AH))

Read Mroe: Wife Caught husband Red Handed: दूसरी महिला के साथ होटल में रंगरलियां पत्नी ने पति को रंगे हाथों पकड़ा, पहले कर चुका है चार शादियां

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो