इंदौर की माही पाठक ने किया परिवार का नाम रोशन, कोरोना संकट में गुल्लक से दिए 1100 सौ रुपये | Mahi Pathak of Indore gave the family's name Roshan, 1100 hundred rupees from Gullak in Corona crisis

इंदौर की माही पाठक ने किया परिवार का नाम रोशन, कोरोना संकट में गुल्लक से दिए 1100 सौ रुपये

इंदौर की माही पाठक ने किया परिवार का नाम रोशन, कोरोना संकट में गुल्लक से दिए 1100 सौ रुपये

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: March 31, 2020 3:29 pm IST

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के हातोद तहसील के एक छोटे से गाव पालकाँकरिया के नार्मदीय ब्राह्मण युवा संत पंडित जितेंद्र पाठक की 8 साल की बेटी माही पाठक ने गुलक में से 1100 सो रु देकर पाठक परिवार का नाम रोशन किया है। माही पाठक ने जैसे ही टीवी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का संदेश देखा कि ये लोग कोरोना से लड़ने के​ लिए देश से मदद करनी की अपील की है, तभी माही ने पापा से कहा कि मेरा गुलक फोड़ दो पापा।

ये भी पढ़ें:लॉक डाउन के दौरान 66.27 लाख छात्रों को बड़ी राहत, मुख्यमंत्री ने खाते में ट्रांसफर किए 11 करोड़ र…

माही ने देश के लोगों को इस विषम परिस्थिति में एक बहुत अच्छा संदेश देश को दिया है, माही ने एक साल का इकट्ठा किया गुल्लक फोड़ कर पैसे अपनी ही ग्राम पंचायत के सरपंच बबिता यादव पति जसवंत यादव को दिए और पालकाँकरिया के गरीबों को खाने की मदद करने की बात कही।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, कक्षा पहली से 8वीं तथा कक्षा 9वीं व 11…

आज जब देश विषम परिस्थिति से गुजर रहा है, माही पाठक के इस संदेश से सभी को सीख लेना चाहिए, हम भी आपसे यही अपील करते हैं कि आप भी देश की मदद करें घर पर रहें, लेकिन देश के लिये कुछ दान भी करें।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में कोई नहीं रहेगा भूखा, जिला प्रशासन एक फोन से मुहैया कराए…

 
Flowers