JKPSC Lecturer Recruitment Latest News 2025: शिक्षक बनने का शानदार मौका, 500 से ज्यादा लेक्चरर पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

शिक्षक बनने का शानदार मौका, 500 से ज्यादा लेक्चरर पदों पर निकली भर्ती, Lecturer Recruitment Latest News 2025: JKPSC Extended Last Date for Application

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 12:24 PM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 01:19 PM IST

नई दिल्ली। JKPSC Lecturer Recruitment Latest News 2025 शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर में इन दिनों लेक्चरर पदों पर बंपर निकली है। यहां 500 से अधिक पदों पर के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल जारी है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2025 थी, जिसे अब बढ़ाकर 17 जनवरी 2025 कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://jkpsc.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Read More : Naxal Operation in Chhattisgarh: नक्सलवाद पर बड़ा प्रहार! माओवादियों के बटालियन इलाके में घुसे सुरक्षाबलों के जवान, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर 

JKPSC Lecturer Recruitment Latest News 2025 जम्मू-कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन (JKPSC) की ओर से जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग में 575 लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इस वैकेंसी के माध्यम से जुलॉजी, बॉटनी, एजुकेशन, इंग्लिश, फिजिक्स, ज्योग्राफी सहित अन्य विषयों में खाली पदों को भरा जाएगा। योग्यता की बात करें तो आवेदन करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि उम्मीदवारों को जम्मू-कश्मीर का मूल निवासी होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित क्षेत्र में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। हर एक वर्ग के उम्मीदवार के लिए आयु सीमा अलग-अगल है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार बनाकर की जाएगी।

Read More : Bilaspur News: प्रैक्टिकल के दौरान स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र पर गिरा एसिड, मामले में एक छात्र निष्कासित, जानें मामला 

विषयवार वैकेंसी

1. अरबी (Arabic)- 2 पद
2. बॉटनी- 52 पद
3. केमेस्ट्री- 51 पद
4. कॉमर्स- 10 पद
5. डोगरी- 3 पद
6. इकोनॉमिक्स- 28 पद
7. एजुकेशन- 48 पद
8. इंग्लिश- 49 पद
9. पर्यावरण विज्ञान (Environmental Science)- 41 पद
10. फंक्शनल इंग्लिश- 4 पद
11. भूगोल- 6 पद
12. इतिहास- 14 पद
13. कश्मीरी- 3 पद
14. गणित- 54 पद
15. फारसी- 4 पद
16. फिजिक्स- 50 पद
17. पॉलिटिकल साइंस- 49 पद
18. साइकोलॉजी – 4 पद
19. पंजाबी- 1 पद
20. सोशियोलॉजी – 13 पद
21. स्टेटिस्टिक- 1 पद
22. उर्दू- 36 पद
23. जूलॉजी (zoology)- 50 पद
24. जियोलॉजी- 2 पद

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

1. जम्मू-कश्मीर लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
जम्मू-कश्मीर लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है।

2. जम्मू-कश्मीर लेक्चरर भर्ती में कौन से विषयों में वैकेंसी हैं?
जम्मू-कश्मीर लेक्चरर भर्ती में बॉटनी, जूलॉजी, इंग्लिश, फिजिक्स, गणित, इतिहास, भूगोल, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी और अन्य विषयों में वैकेंसी हैं।

3. जम्मू-कश्मीर लेक्चरर भर्ती के लिए योग्यता क्या है?
उम्मीदवारों को संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए और वह जम्मू-कश्मीर का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

4. जम्मू-कश्मीर लेक्चरर भर्ती के लिए आयु सीमा क्या है?
जम्मू-कश्मीर लेक्चरर भर्ती के लिए आयु सीमा विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी।

5. जम्मू-कश्मीर लेक्चरर भर्ती में आवेदन कैसे करें?
जम्मू-कश्मीर लेक्चरर भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को https://jkpsc.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।