ITBP Assistant Surgeon Recruitment Apply Online: अगर आप भई सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, ITBP असिस्टेंट सर्जन (असिस्टेंट कमांडेंट/वेटरिनरी) पद पर भर्ती निकाली है।इनपदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरूहो गई है, जिसकी अंतिम तारीख 24 दिसंबर 2024 तय की गई है।ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़े।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 27 पदों पर असिस्टेंट सर्जन की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें 12 पद जनरल कैटेगरी, 4 पद एससी, 1 एसटी, 6 ओबीसी और 4 पद EWS के लिए आरक्षित हैं।
उम्मीदवार की योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से वेटरिनरी साइंस और एनिमल हसबैंड्री में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास वेटरिनरी काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ रजिस्ट्रेशन भी होना आवश्यक है।
उम्मीदवार की आयु
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 24 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों 400 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी, महिला उम्मीदवार और एक्स-सर्विसमैन को कोई भी फीस जमा नहीं करनी होगी।
कितनी मिलेगी
ITBP Assistant Surgeon Recruitment Apply Online: उम्मीदवारों को लेवल 10 के अनुसार उनकी सर्विस के दौरान 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये मिला करेंगे।