KVS Recruitment 2023: : नए साल में केंद्रीय विद्यालय ने 13000 पदों पर भर्तियां निकाली है। जिसके लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने विभिन्न शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों के लिए KVS भर्ती 2023 की एग्जाम डेट्स जारी कर दी हैं। यह परीक्षाएं 7 फरवरी, 2023 से शुरू होगी और 6 मार्च, 2023 को समाप्त होगी। प्रवेश पत्र परीक्षा से 10 से 12 दिन पहले जारी किया जाएगा। हालांकि इस बार चयन प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव किये गए है। पहले ये परीक्षा पैटर्न होती थी। लेकिन इस बार परीक्षा के तरीके को बदल दिया गया है। अब परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगा।
KVS Exam Date: 13404 पदों पर भर्ती
KVS Recruitment 2023: केंद्रीय विद्यालय समिति ने पांच दिसंबर 2022 से दो जनवरी, 2023 तक टीचिंग और नॉन टीचिंग के 13 हजार 404 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। कुल अधिसूचित रिक्तियों में से 6414 रिक्तियां प्राइमरी टीचर्स (पीआरटी) और 702 रिक्तियां जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (जेएसए) पद के लिए उपलब्ध हैं। इनमें सहायक आयुक्त, प्राचार्य, उप-प्राचार्य, PRT (संगीत), TGT, PGT, वित्त अधिकारी, AE (सिविल) और हिंदी अनुवादक, PRT, जूनियर सचिवालय सहायक, आशुलिपिक ग्रेड 2, लाइब्रेरियन, सहायक अनुभाग अधिकारी और वरिष्ठ सचिवालय सहायक के पद के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा अपनी आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर कर दी है। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, परीक्षा 07 फरवरी 2023 से शुरू होगी और 06 मार्च 2023 तक जारी रहेगी।
सीबीटी परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार का होगा चयन
KVS Recruitment 2023: सीबीटी परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट, इंटरव्यू राउंड, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा में शामिल होना होगा. जो लोग केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) परीक्षा के लिए योग्य हैं, वे KVS परीक्षा में उपस्थित होने के पात्र हैं। केवीएस भर्ती आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर, 2022 से 2 जनवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी।
यह भी पढ़े : कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा आएंगी, लेंगी कांग्रेस अधिवेशन की तैयारियों का जायजा
एग्जाम डेट- पोस्ट
February 7, 2023- असिस्टेंट कमिश्नर Assistant Commissioner
February 8, 2023- प्रिंसिपल Principal
February 9, 2023- Vice-Principal & PRT(Music)
February 12-14, 2023- TGT
February 16-20, 2023- PGT
February 20, 2023- फाइनेंस ऑफिसर Finance Officer, AE(Civil) & Hindi Translator
February 21-28, 2023- PRT
March 1-5, 2023- जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट Jr Secretariat Assistant
March 5, 2023- स्टेनोग्राफर Gr- II Stenographer Gr- II
March 6, 2023- लाब्रेरियन, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर & सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट Librarian, Assistant Section Officer & Senior Secretariat Assistant