Jobs For 12th Pass: ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने वर्चुअल कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट के पद पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले उम्मीदवार को फोन कॉल, चैट और ईमेल के जरिए कस्टमर्स की रिक्वेस्ट का आंसर देना होगा। कैंडिडेट्स पर इश्यूज को रोकने और क्वेरी सॉल्व करने की जिम्मेदारी होगी। इसमें इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए लींक पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं..
उम्मीदवार KR जरूरी योग्यता
जरूरी स्किल्स
टेक्निकल आवश्यकताएं
टेक्निकल पर्स्पेक्टिव से, हार्ड-वायर ईथरनेट इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करना होगा। ब्रॉडबैंड कनेक्शन मिनिमम 20 MBPS डाउनलोड स्पीड और 8MBPS अपलोड स्पीड वाला होना चाहिए।
कितनी होगी सैलरी
अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट AmbitionBox के अनुसार, Amazon में वर्चुअल कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट की सलाना सैलरी 3.5 लाख रुपए तक हो सकती है।
जॉब लोकेशन
यह एक रिमोट बेस्ड जॉब है।
Follow us on your favorite platform: