Jharkhand Teacher Bharti 2022: यदि आप शिक्षक बनने का सपना संजोए हैं, तो ये खबर आपके काम की है। आपके शिक्षक बनने का सपना साकार हो सकता है। झारखंड में पीजीटी टीचरों की बम्पर भर्ती निकली है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत कई विषयों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। बता दें की भर्ती के माध्यम से PGT टीचर के कुल 3120 पद भरे जा रहे हैं। जिनमें रेगुलर एवं बैकलॉग दोनों प्रकार के पद शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- हो सकती है 4 फीसदी डीए बढ़ने की घोषणा! स्थापना दिवस पर सरकार कर्मचारियों को बड़ा तोहफा
ध्यान दें भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 1 नवम्बर है। ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं और अप्लाई कर लें। पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। हांलाकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपए शुल्क देना होगा। ध्यान दें कि परीक्षा शुल्क 4 नवंबर पर तक जमा किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! यहां बनने जा रहा प्रदेश का सबसे बड़ा रिंग रोड, 7 नवंबर को भूमि पूजन करने आ रहे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
वैकेंसी डिटेल
कुल 3120 पद भर्ती के माध्यम से भरे जाने हैं। जिनमें केमिस्ट्री के 227, जियोग्राफी के 164, हिन्दी के 163, इकोनॉमिक्स के 167, हिस्ट्री के 182, संस्कृत के 169, फिजिक्स के 251, मैथ के 185, कॉमर्स के 200, अंग्रेज़ी के 211 एवं बायोलॉजी के 218 पद शामिल हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस लिंक
https://jssc।onlinereg।in/shantireg22/static_page/docs/Brochure_Regular_PGTTCE_2022।pdf पर जाकर भर्ती संबंधी सभी डिटेल नोटिफिकेशन के माध्यम से चेक कर लें।