JEE Mains 2024: अगर आप भी जेईई मेन्स परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। जिसके लिए छात्रों को कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। बता दें कि एनटीए ने जेईई मेन्स एग्जाम 2024 की परीक्षा तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके मुताबिक मुताबिक जेईई मेन सेशन वन का आयोजन 25 जनवरी से 2फरवरी 2024 के बीच किया जाएगा वहीं सेशन टू का आयोजन 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2023 के बीच होनी है।
परीक्षा में अब ज्यादा समय का वक्त बचा नहीं है। लेकिन इस समय को ठीक से यूटिलाइज किया जाए तो तैयारी को आसान बनाया जा सकता है। छात्रों को अपना पहला कदम यह उठाना चाहिए कि सर्वप्रथम इस परीक्षा के बारें में पूरी जानकारी निकाल लें, सिलेबस और पेपर पैटर्न भली प्रकार समझने के बाद ही आगे बढ़ें।
ये एक नेशनल लेवल का एग्जाम होता है जिसमें भारत भर से लाखों छात्र कैंडिडेट्स बैठते हैं। एग्जाम ऑनलाइन होता है और दो सेशन में लिया जाता है।इस संबंध में कोई भी जानकारी डिटेल में जानने के लिए इन दोनों में से किसी भी एक पोर्टल पर जा सकते हैं छात्र jemain.nta.nic.in और nta.ac.in पर जाकर और अधिक जानकारी देख सकते हैं।