नई दिल्ली: JEE Advance registration online 2023 JEE(Main) 2023 Session 2 का रिजल्ट कल यानि 29 अप्रैल को जारी कर दिया गया है। वहीं, JEE(Main) 2023 Session 2 का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद अब 30 अप्रैल 2023 से JEE Advanced 2023 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो गई है। आवेदक IIT गुवाहाटी की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in के जरिये रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
महिला और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 1450 रुपए और अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2900 रुपए फीस जमा करनी होगी।
जेईई एडवांस्ड के माध्यम से देश की 23 आईआईटी की लगभग 16 हजार 538 सीटों पर एडमिशन मिलता है। यह एग्जाम पूरी तरह कंप्यूटर बेस्ड है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा चार जून, 2023 को सुबह नौ बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच होगी।
Read More: ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड में छत्तीसगढ़ की महिलाओं का जिक्र, पीएम ने कही ये बात