IPMAT 2024: IIM इंदौर में आईपीएमएटी 2024 के लिए आवेदन जारी, इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन, यहां देखें लास्ट डेट |IPMAT 2024

IPMAT 2024: IIM इंदौर में आईपीएमएटी 2024 के लिए आवेदन जारी, इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन, यहां देखें लास्ट डेट

IPMAT 2024: IIM इंदौर में आईपीएमएटी 2024 के लिए आवेदन जारी, इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन, यहां देखें लास्ट डेट

Edited By :  
Modified Date: February 28, 2024 / 02:00 PM IST
,
Published Date: February 28, 2024 2:00 pm IST

IPMAT 2024: इंदौर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) इंदौर में इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट यानि IPMAT 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी से शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तिथि 26 मार्च 2024 है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iimidr.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि IPMAT परीक्षा 2024 कंप्यूटर-आधारित परीक्षण मोड में आयोजित की जाएगी।

Read More: Ishan Kishan Comeback: BCCI की फटकार के बाद मैदान में लौटे ईशान किशन, प्रदर्शन देख फैंस हुए खफा 

PMAT 2024 अपने चुनौतीपूर्ण प्रश्नों के लिए जाना जाता है, जिनके लिए न केवल सैद्धांतिक ज्ञान बल्कि विश्लेषणात्मक और आलोचनात्मक और तार्किक सोच कौशल की भी आवश्यकता होती है। आइए जानते से आवेदन से जुड़ी आवश्यक बातें…

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों को वर्ष 2022, 2023 में कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए या 2024 में परीक्षा में शामिल होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए।

आयु सीमा 

उम्मीदवारों का जन्म 1 अगस्त 2004 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवार जिनका जन्म 1 अगस्त 1999 को या उसके बाद हुआ है, उन्हें आयु में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग को आवेदन शुल्क के रूप में 4 हजार 130 रुपए देने होंगे। वहीं, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 2 हजार 065 रुपए दोने होंगे।

Read More: Elena Norman: हॉकी इंडिया की CEO एलेना नॉर्मन ने दिया इस्तीफा, कहा-“गुटबाजी में काम करना मुश्किल हो गया था” 

कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन एप्टीट्यूड टेस्ट (एटी) और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से होगा।

कैसे करें आवेदन

  1. सबसे पहले IPMAT की ऑफिशियल वेबसाइट www.iimidr.ac.in पर जाएं।
  2. अब IPMAT 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
  3. फिर रजिस्ट्रेशन पूरा करके फॉर्म भरें।
  4. इसके बाद फीस जमा करें और फाइनल सबमिशन पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट आउट जरूर ले लें।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers