उम्मीदवार को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 1 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 (दोनों तारीखों को मिलाकर) के बीच पैदा हुआ हो। वहीं इसमें फीस के तौर पर 550 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही 18% जीएसटी देना होगा। इसके सैलरी की बात करें तो पहले साल में 30 हजार रुपए प्रतिमाह, दूसरे साल में 33 हजार, तीसरे साल में 36,500 हजार और वहीं चौथे साल में 40 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
प्रश्न पत्र कंप्यूटर आधारित होगा जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे।
हर प्रश्न 01 अंक का होगा।
प्रश्न पत्र में चार भाग शामिल होंगे यानी इंग्लिश, साइंस, मैथ्स और सामान्य जागरूकता।
परीक्षा की अवधि एक घंटा होगी।
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट join Indiannavy.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर उपलब्ध एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करके फीस का भुगतान करें।
आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
Sarkari Naukri 2025: अब 12वीं पास युवा भी कर सकेंगे…
21 hours ago