Indian Coast Guard Recruitment 2024: अगर आप भी 10वीं पास हैं और किसी अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम आ सकती है। दरअसल, इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) ने ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तारीख 25 नवंबर 2024 तय की गई है। इसमें इच्छुक एंव योग्य उम्मीदवार ICG की ऑफिशियल वेबसाइट indiancoastguard.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
इंडियन कोस्ट गार्ड के इस भर्ती के जरिए कुल 12 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी। यहां देखें पदों की डिटेल्स…
उम्मीदवार की आयु सीमा
इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा निकाले गए इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 32 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जा रही है।
उम्मीदवार की जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में 2 साल कावर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
कैसे होगा चयन
इंडियन कोस्ट गार्ड के इन पदों पर चयन के लिए सबसे पहले सभी आवेदनों को चेक किया जाएगा। इसके बाद कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा। फिर लिखित परीक्षा का आयोजन होगा, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
Indian Coast Guard Recruitment 2024: इंडियन कोस्ट गार्ड की इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा। उन्हें नीचे दिए गए एड्रेस पर आवेदन फॉर्म को संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ भेजना होगा..
पता – कमांडर, तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व), नेपियर ब्रिज के पास फोर्ट सेंट जॉर्ज (पीओ), चेन्नई – 600009
SBI job vacancy 2025: अब बैंक में नौकरी करने का…
15 hours ago