नई दिल्लीः Bumper recruitment in post office देश भर के कई युवा नौकरी की तलाश कर रहे है। कोई प्राइवेट कंपनी में नौकरी खोज रहे है तो कोई सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, भारतीय डाक विभाग बड़े पैमाने पर भर्ती निकाली है। भारतीय डाक ने गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और हिमाचल प्रदेश सर्कल में पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार भारतीय डाक में इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर तय समय में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
read more : T20 World Cup 2022 : भारत समेत इन आठ टीमों की सुपर 12 में जगह पक्की, श्रीलंका और वेस्टइंडीज को खेलना पड़ेगा क्वालीफायर मैच
Bumper recruitment in post office जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन सर्किल के कुल 262 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, गुजरात और मध्य प्रदेश सर्कल में पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट के 71 पद, पोस्टमैन / मेल गार्ड के 56 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 61 पद शामिल है। वहीं, छत्तीसगढ़ सर्कल में पोस्टल असिस्टेंट के 5 पद, पोस्टमैन के 4 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 3 पद हैं। जबकि, झारखंड सर्कल में पोस्टल असिस्टेंट के 6 पद, पोस्टमैन के 5 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 8 पद हैं और हिमाचल प्रदेश सर्कल में पोस्टल असिस्टेंट के 13 पद, पोस्टमैन के 2 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 3 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
Bumper recruitment in post office वहीं योग्यता की बात करें तो पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। जबकि, मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। भारतीय डाक में पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 4 के तहत 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, पोस्टमैन पद के लिए लेवल 3 के तहत 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा। वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पद के लिए लेवल 1 के तहत 18000 रुपए से 56900 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
read more : अब किस्तों में कर सकेंगे हवाई टिकट का भुगतान, यात्रियों के लिए शुरू हुई ये योजना, जानिए अभी
सभी इच्छुक उम्मीदवार भारतीय डाक में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। गुजरात और झारखंड सर्कल के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2021 है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा सर्कल के लिए उम्मीदवार 3 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।