IIT Placement Latest News: IIT Madras Job Placement News

IIT Placement Latest News: इन छात्रों की लग गई लॉटरी.. मिल रहा 1 करोड़ से लेकर 40 लाख तक का सालाना पैकेज, कई बड़ी कंपनियों ने दिए ऑफर

IIT Placement Latest News: इन छात्रों की लग गई लॉटरी.. मिल रहा 1 करोड़ से लेकर 40 लाख तक का सालाना पैकेज, कई बड़ी कंपनियों ने दिए ऑफर

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2024 / 09:40 AM IST
,
Published Date: December 3, 2024 9:40 am IST

IIT Madras Job Placement News: आजकल अक्स लोग पढ़ाई पूरी होने से पहले किसी बेहतर जॉब की तलाश में रहते हैं। वहीं, कई ऐसे कॉलेज भी होते हैं जहां कैंपस प्लेसमेंट में लोगों को जॉब पाने का मौता दिया जाता है। ऐसा ही एक मौका आईआईटी मद्रास छात्रों को दे जा रहा है, जहां कैंपस प्लेसमेंट में न केवल नौकरियों की लाइन लगी है, बल्कि एक छात्र को तो चार करोड़ से भी अधिक का पैकेज मिला है। साथ ही  40 लाख तक का सालाना पैकेज मिला है।

Read more: All School College Closed News: न बाढ़, न बारिश.. बावजूद राजधानी में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, सरकारी कार्यालयों में भी जड़ा रहेगा ताला, जानें वजह 

 4.3 करोड़ रुपये सालाना का पैकेज

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास में इस बार जमकर कैंपस प्लेसमेंट हुए हैं। यहां के छात्रों की मानो लॉटरी ही लग गई है। वॉल स्ट्रीट ट्रेडिंग फर्म Jane Street ने IIT मद्रास के एक छात्र को 4.3 करोड़ रुपये सालाना का पैकेज दिया है। इस ऑफर में बेस सैलरी, फिक्स्ड बोनस और रिलोकेशन बेनिफिट्स भी शामिल हैं। इसी तरह हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग फर्म ने इसी IITके एक छात्र को प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) भी दिया है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चयनित छात्र हांगकांग में एक क्वांटिटेटिव ट्रेडर के रूप में काम करेगा।

Read more: Bigg Boss 18 Today Episode: इस कंटेस्टेंट को दोबारा मिली टाइम गॉड की गद्दी, रजत दलाल और दिग्विजय राठी के बीच जमकर हुई हाथापाई, देखें वीडियो 

इन बड़ी कंपनियों ने दिए ऑफर

IIT मद्रास के छात्रों को कई बड़ी कंपनियों ने बड़े पैकेज की पेशकश की है। BlackRock, Glean और Da Vinci ने 2 करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज ऑफर किए हैं। APT Portfolio और Rubrik ने 1.4 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑफर दिए हैं, जबकि Databricks, Ebullient Securities और IMC Trading ने 1.3 करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज ऑफर किए हैं। वहीं, Quadeye ने 1 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है।

Read more: Hezbollah Israel War: चेतावनी के बाद भी सीजफायर का उल्लंघन, हिजबुल्लाह ने इजराइल पर फिर किया हमला, दोनों के बीच दोबारा तनाव बढ़ने के आसार 

इसी तरह Quantbox और Graviton ने कुछ छात्रों को 90 लाख का पैकेज ऑफर किया है। इसके अलावा, कुछ कंपनियों ने किसी छात्र को 66 से 70 लाख, तो किसी को 75 लाख के ऑफर दिए हैं। Squarepoint Capital ने 66 लाख रुपये के पैकेज ऑफर किए हैं। तो वहीं, Microsoft ने 50 लाख सालाना का पैकेज दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers