IIT Madras Job Placement News: आजकल अक्स लोग पढ़ाई पूरी होने से पहले किसी बेहतर जॉब की तलाश में रहते हैं। वहीं, कई ऐसे कॉलेज भी होते हैं जहां कैंपस प्लेसमेंट में लोगों को जॉब पाने का मौता दिया जाता है। ऐसा ही एक मौका आईआईटी मद्रास छात्रों को दे जा रहा है, जहां कैंपस प्लेसमेंट में न केवल नौकरियों की लाइन लगी है, बल्कि एक छात्र को तो चार करोड़ से भी अधिक का पैकेज मिला है। साथ ही 40 लाख तक का सालाना पैकेज मिला है।
4.3 करोड़ रुपये सालाना का पैकेज
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास में इस बार जमकर कैंपस प्लेसमेंट हुए हैं। यहां के छात्रों की मानो लॉटरी ही लग गई है। वॉल स्ट्रीट ट्रेडिंग फर्म Jane Street ने IIT मद्रास के एक छात्र को 4.3 करोड़ रुपये सालाना का पैकेज दिया है। इस ऑफर में बेस सैलरी, फिक्स्ड बोनस और रिलोकेशन बेनिफिट्स भी शामिल हैं। इसी तरह हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग फर्म ने इसी IITके एक छात्र को प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) भी दिया है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चयनित छात्र हांगकांग में एक क्वांटिटेटिव ट्रेडर के रूप में काम करेगा।
इन बड़ी कंपनियों ने दिए ऑफर
IIT मद्रास के छात्रों को कई बड़ी कंपनियों ने बड़े पैकेज की पेशकश की है। BlackRock, Glean और Da Vinci ने 2 करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज ऑफर किए हैं। APT Portfolio और Rubrik ने 1.4 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑफर दिए हैं, जबकि Databricks, Ebullient Securities और IMC Trading ने 1.3 करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज ऑफर किए हैं। वहीं, Quadeye ने 1 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है।
इसी तरह Quantbox और Graviton ने कुछ छात्रों को 90 लाख का पैकेज ऑफर किया है। इसके अलावा, कुछ कंपनियों ने किसी छात्र को 66 से 70 लाख, तो किसी को 75 लाख के ऑफर दिए हैं। Squarepoint Capital ने 66 लाख रुपये के पैकेज ऑफर किए हैं। तो वहीं, Microsoft ने 50 लाख सालाना का पैकेज दिया है।