IGNOU Launches MA course in Spanish

IGNOU MA Admission 2024: इग्नू ने शुरू किया MA का नया कोर्स, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन और कितनी है फीस?

IGNOU Launches MA course in Spanish: पढ़ने वाले छात्र अब फॅारेन लैंग्वेज स्पेनिश में भी मास्टर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2024 / 05:14 PM IST
,
Published Date: January 24, 2024 5:14 pm IST

IGNOU Launches MA course in Spanish: स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। पढ़ने वाले छात्र अब फॅारेन लैंग्वेज स्पेनिश में भी मास्टर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि छात्रों के लिए ये शानदार उपलब्धि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में मिल सकता है। दरअसल, इग्न ने स्पेनिश भाषा में में मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमएएसएल) कोर्स लॉन्च किया है। कोर्स इस शैक्षणिक सत्र से शुरू होगा।

Read More: CM Car Accident: CM की कार का हुआ एक्सीडेंट, सिर पर लगी चोट, मीटिंग से लौटते वक्त हुआ हादसा 

यह कार्यक्रम छात्रों को स्पेनिश संस्कृति, लिटरेचर और इतिहास का गहन ज्ञान प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। इग्नू ने पूरा नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी किया है। वहीं इग्नू के अनुसार इस कोर्स में ट्रांसलेशन स्टडीज, इंटरप्रेटेशन और भाषा विज्ञान जैसे प्रैक्टिक मॉड्यूल शामिल हैं।

जानें कौन ले सकता है ये डिग्री

अगर आप स्पेनिश में मास्टर डिग्री कोर्स करना चाहते हैं तो आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्पेनिश में ग्रेजुएट होना आवश्यक है। वैकल्पिक तौर पर कैंडिडेट्स के पास किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री हो। इसके अलावा स्पेनिश में लैंग्वेज स्किल का बी-1 या स्पेनिश में डिप्लोमा कंप्लीट होना आवश्यक है।

जानें फीस

इग्नू के अनुसार, स्पेनिश में मास्टर डिग्री प्रोग्राम 2 साल और 4 साल का है। कोर्स में छात्रों को पहला वर्ष पूरा करने के बाद बाहर निकलने (एग्जिट ऑप्शन) की सुविधा भी दी गई है। कैंडिडेट्स को बता दें कि इस कोर्स की फीस 10,700 रुपए है।

Read More: CBSE Board Sample Papers 2024: सैंपल पेपर की मदद से करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी, एक क्लिक में ऐसे करें डाउनलोड… 

ऐसे ले सकते हैं एडमिशन

  • आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं।
  • नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें और रजिस्ट्रेशन करें।
  • सभी मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें।

यहां हैं जाॅब के अवसर

IGNOU Launches MA course in Spanish : रिसर्च और स्टडी के अनुसार, दुनिया के 21 देशों में स्पेनिश लैंग्वेज बोली जाती है। स्पेनिश में मास्टर डिग्री कोर्स करने के बाद कॉलेजों, यूनिवर्सिटी, ट्रैवल एजेंसियों, टूरिज्म डिपार्टमेंट आदि में जाॅब्स के अवसर मिल जाते हैं

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

 
Flowers