IFFCO GEA Recruitment 2024: भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO) में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। IFFCO ने अलग-अलग सब्जेक्ट में ग्रेजुएट इंजीनियर अपरेंटिस (GEA) पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इन पदों के आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 31 जुलाई तक चलेगी। इसमें इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.iffco.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
IFFCO द्वारा निकाली गई वैकेंसी के तहत संगठन पैन इंडिया में स्थित किसी भी प्लांट के लिए ग्रेजुएट इंजीनियर अपरेंटिस (जीईए) पदों पर भर्ती करने के लिए तैयार है। चयनित उम्मीदवारों को एक साल की अवधि के लिए अप्रेंटिशिप ट्रेनिंग करनी होगी।
उम्मीदवार की योग्यता
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए 01 जुलाई, 2024 तक उम्मीदवारों की आयु 30 साल होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 5 साल की छूट और क्रीमी लेयर से संबंधित ओबीसी के लिए 3 साल की छूट मिलेगी।
कितनी होगी सैलरी
इन पदों पर चयन होने पर उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप के दौरान ऑर्गेनाइजेशन के नियमों के मुताबिक स्टाइपेंड 35,000 रुपये महीना और अन्य लाभ मिलेंगे।
कैसे होगा चयन
इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को अपने स्वयं के संसाधनों, इंटरनेट सुविधा के साथ कंप्यूटर/ लैपटॉप का उपयोग करके प्री कंप्यूटर बेस्ड ऑन-लाइन टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। इसके बाद प्री ऑनलाइन टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फाइनल ऑनलाइन टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
Bank Job 2024: इस बैंक में 1000 हजार पदों पर…
20 hours ago