​ICMR Recruitment 2022: ICMR ने ​​साइंटिस्ट-सी पद ​पर निकाली वैकेंसी​, मात्र दो दिन हैं शेष, जल्द करें आवेदन |

​ICMR Recruitment 2022: ICMR ने ​​साइंटिस्ट-सी पद ​पर निकाली वैकेंसी​, मात्र दो दिन हैं शेष, जल्द करें आवेदन

Indian Council of Medical Research Recruitment 2022: ​ ​साइंटिस्ट पद के लिए उम्मीदवार 5 जून तक इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ​द्वारा निकाली गई वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: June 4, 2022 2:06 pm IST

​Indian Council of Medical Research Recruitment 2022: ​ ​विज्ञान के क्षेत्र में जॉब करना है और बनना है वैज्ञानिक तो जल्द आवेदन कर सकते हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है, ​इसमें बताया गया है कि आईसीएमआर में साइंटिस्ट-सी के ​18 ​पदों पर भर्ती की जाएगी। ​भर्ती प्रक्रिया पर कार्य जारी है, आवेदन करने के लिए प्रक्रिया चल रही है। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अंतिम तारीख 5 जून शाम ​​तक आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थी आईसीएमआर की आधिकारिक साइट recruitment.icmr.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
​​
​​​आईसीएमआर​ ने ​​अधिसूचना ​में घोषणा की है कि इस भर्ती ​प्रक्रिया​ के द्वारा वैज्ञानिक-सी के 18 खाली पदों को भरा जाएगा।

read more: Railway Vacancy 2022 : रेलवे में 3000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, नहीं देना होगा परीक्षा, जल्द करें अप्लाई नहीं तो..

​​​​Indian Council of Medical Research Recruitment 2022: ​जानिए क्या है योग्यता​​

सार्वजनिक स्वास्थ्य कीट विज्ञान (Public Health Entomology) में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ​उम्मीदवार ​प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर पास होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ​​आईसीएमआर ​की वेबसाइट देख सकते हैं।

आयु सीमा​ और ​आवेदन शुल्क​

आवेदन​कर्ता की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए., ​इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 1500 रुपये का आवेदन शुल्क ​देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट​ दी गई है।

read more: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली बंपर भर्ती, 7 जुलाई तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
​​​

आवेदन​ प्रक्रिया ​इस प्रकार है—

चरण 1: उम्मीदवार आईसीएमआर की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.icmr.org.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: पंजीकरण करें और पंजीकरण के साथ आगे बढ़ें।
चरण 4: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
चरण 5: अंत में उम्मीदवार फॉर्म की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

 
Flowers