Recruitment for the post of Veterinary Surgeon: हरियाणा। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने हरियाणा में पशु चिकित्सा सर्जन के पद पर भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवार इस तरह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि 15 दिसंबर 2022 से आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर शुरू हो गई है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी, 2023 है।इसके लिए उम्मीदवार की आयु 22 से 42 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
Recruitment for the post of Veterinary Surgeon: योग्य उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में स्नातक है। हिंदी का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए। सन 1984 में भारतीय पशु चिकित्सा परिषद अधिनियम के मुताबिक हरियाणा पशु चिकित्सा परिषद या भारत में किसी भी पशु चिकित्सा परिषद या भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के साथ एक पशु चिकित्सक के रूप में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।
जानिए कितना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती का आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये है। इसके अलावा सभी महिला/ एससी/ बीसी- ए/ बीसी- बी/ EWS तथा ESM उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये है।