hpsc assistant professor eligibility

असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सुनहरा अवसर, यहां निकली छप्पर फाड़ के भर्ती, जल्द करें आवेदन

लोक सेवा आयोग में अलग-अलग विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बंपर भर्ती निकली है! hpsc assistant professor eligibility

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2023 / 05:02 PM IST
,
Published Date: January 24, 2023 5:00 pm IST

चंडीगढ़: hpsc assistant professor eligibility  सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। दरअसल हरियाणा लोक सेवा आयोग में अलग-अलग विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बंपर भर्ती निकली है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीवारों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है।

Read More: इंस्टा वाले दोस्त का ऐसा चढ़ा नशा की रिश्ते हुए तार-तार, जिस्मानी चाहत में पागल पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

hpsc assistant professor eligibility जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 15 विषयों के लिए 1535 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवारों का चयन उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा के नियंत्रण में सरकारी डिग्री कॉलेजों में नियुक्त किया जाएगा। एचपीएससी ने उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा के तहत विभिन्न विषयों में सहायक प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) के लिए पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न जारी किया है।

Read More: Omicron XBB.1.5 : कई गुना ज्यादा खतरनाक है कोरोना का नया वर्जन, ये लक्षण दिखने पर हो जाए सावधान

HPSC Assistant Professor Recruitment Notification रिक्त पदों का विवरण

  • – बायोटेक्नोलॉजी 11
  • – रक्षा अध्ययन 35
  • – माइक्रो बायोलॉजी 2
  • – फिलॉसफी 6
  • – राजनीति विज्ञान 145
  • – पंजाबी 38
  • – समाजशास्त्र 5
  • – जूलॉजी 125
  • – वनस्पति विज्ञान 145
  • – अंग्रेजी 714
  • – मास कॉम। 21
  • – शारीरिक शिक्षा 119
  • – मनोविज्ञान 120
  • – संस्कृत 40
  • – पर्यटन 8

Read More: IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में होने वाला दूसरा मैच होगा रद्द? जताई जा रही ये आशंका

ऐसे करें आवेदन

  • एचपीएससी परीक्षा 100 प्रश्नों के लिए 100 अंकों के साथ आयोजित की जाएगी जो 2 घंटे में पूरी की जाएगी।
  • मुख्य तिथियां: एचपीएससी जल्द ही आवेदन पोर्टल विवरण जारी करेगा। अब तक आयोग ने सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के विवरण की घोषणा की है।
  • विषयों की सूची जहां रिक्त पद मौजूद हैं

Read More: Mauni Amavasya 2023: कल है मौनी अमावस्या, कर्क, तुला सहित इन चार राशि वालों की बदलने वाली है तकदीर, मिलेगी गरीबी से मुक्ति

अधिक जानकारी के लिए यहां करें क्लिक

सटीक पात्रता मानदंड, आवेदन कैसे करें और अन्य विवरणों के लिए, उम्मीदवारों को हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट के कैरियर पेज पर अपलोड की गई भर्ती अधिसूचना का देखने की सलाह दी जाती है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers