Sarkari Naukri: आ गई गुड न्यूज! राज्य सरकार ने शिक्षकों की बंपर भर्ती का किया ऐलान, जानें योग्यता…

Gujarat Teachers Recruitment 2024: आ गई गुड न्यूज! राज्य सरकार ने शिक्षकों की बंपर भर्ती का किया ऐलान, जानें योग्यता...

  •  
  • Publish Date - June 20, 2024 / 05:19 PM IST,
    Updated On - June 20, 2024 / 05:19 PM IST

Gujarat Teachers Recruitment 2024: सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। गुजरात सरकार ने राज्य में शिक्षकों की बंपर भर्ती का ऐलान कर दिया है। गुजरात सरकार के प्रवक्ता और मंत्री ऋषिकेश पटेल ने शिक्षक भर्ती से संबंधित निर्णय की बुधवार को घोषणा की। उन्होंने बताया कि गुजरात सरकार ने शिक्षक योग्यता परीक्षा (टीएटी) उत्तीर्ण कर चुके 7500 अध्यापकों को माध्यमिक और उच्च माध्यमिक सरकारी एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों में स्थायी शिक्षक के रूप में भर्ती करने का निर्णय लिया है। ये भर्तियां अगले तीन महीने के दौरान की जाएंगी।

Read more: Paper Leak Case: नर्सिंग और नीट घोटाले को लेकर NSUI छात्रों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई छात्र हुए घायल… 

टीएटी की योग्यता जरूरी

बता दें कि इससे पहले उम्मीदवारों ने भर्ती किए जाने और सरकारी नौकरियों की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। सरकार के प्रवक्ता और मंत्री ऋषिकेश पटेल ने शिक्षक भर्ती से संबंधित निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य अगले तीन महीने में रिक्तियों को भरना है। माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक के रूप में नियुक्त होने के लिए टीएटी उत्तीर्ण करना जरूरी है।

अगले तीन महीनों में की जाएंगी भर्तियां

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में राज्य मंत्रिपरिषद ने यह निर्णय लिया। मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि अगले तीन महीनों में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक सरकारी और अनुदान प्राप्त स्कूलों में 7,500 शिक्षकों की स्थायी भर्ती की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में अनुदान प्राप्त स्कूलों में पदों के लिए योग्यता को प्राथमिकता दी जाएगी।

Read more: Rahul Gandhi: ‘PM मोदी ने दो देशों के बीच जंग रुकवा दिए, लेकिन पेपर लीक नहीं रोक पाए’, NEET विवाद पर बोले राहुल गांधी… 

10 वर्षों में 18382 शिक्षकों की भर्ती

Gujarat Teachers Recruitment 2024: माध्यमिक विद्यालयों में 3,500 टीएटी-योग्य उम्मीदवारों की जबकि उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लिए 4,000 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इसमें सरकारी और अनुदान प्राप्त संस्थानों दोनों में नियुक्तियां शामिल हैं। बीते एक दशक के दौरान गुजरात ने कुल 18,382 शिक्षकों को स्थायी पदों पर नियुक्त किया है। यही नहीं हेडमास्टर एप्टीट्यूड टेस्ट (एचएटी) के माध्यम से 1,500 प्रिंसिपलों की नियुक्तियां की गई हैं। सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि यह पहल सरकार की शैक्षिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के निरंतर प्रयासों को दिखाता है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो