YOU CAN GET A JOB IN RAILWAY WITHOUT EXAM

रेलवे में 4000 से अधिक पदों पर निकली Vacancy, बिना परीक्षा होगी भर्ती,10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन, बस होनी चाहिए ये डिग्री

Great opportunity to get a government job, recruitment for more than 4000 posts in Railways : आवेदन की समय सीमा 2 दिन में समाप्त होने वाली है

Edited By :  
Modified Date: January 30, 2023 / 01:48 PM IST
,
Published Date: January 30, 2023 1:48 pm IST

YOU CAN GET A JOB IN RAILWAY WITHOUT EXAM : सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका। हाल ही में दक्षिण मध्य रेलवे ने 4000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे जल्द ही इस मौके का फायदा उठाए। बता दें कि दक्षिण मध्य रेलवे में अप्रेंटिस की बंपर भर्तियां निकली हैं। जिसके तहत कुल 4103 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनमें एसी मकैनिक, कारपेंटर, डीजल मकैनिक, इलेक्ट्रिशियन समेत विभिन्न ट्रेड के पद शामिल हैं। 10वीं पास उम्मीदवार भी इस मौके का फायदा उठा सकते है। बस उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में ITI डिग्री होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन की समय सीमा 2 दिन में समाप्त होने वाली है।

यह भी पढ़े : Union Budget 2023: बजट से पहले सरकार ने दिया जोरदार झटका, 92 साल पुराने इस नियम पर लगाया रोक..

ऐसे करें आवेदन

YOU CAN GET A JOB IN RAILWAY WITHOUT EXAM : आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को दक्षिण मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर भर्ती के लिए उपलब्ध कराए गए फॉर्म को भरना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 29 जनवरी है.

जानें क्या है आयु सीमा

YOU CAN GET A JOB IN RAILWAY WITHOUT EXAM : आवेदक की आयु 15 वर्ष से अधिक एवं 24 वर्ष से कम होनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षण के नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी संभव है.

यह है सलेक्शन प्रोसेस

YOU CAN GET A JOB IN RAILWAY WITHOUT EXAM : उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. जोकि 10वीं एवं आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.

 
Flowers